RRB NTPC Vacancy 2025: भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। रेलवे में 5,810 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर थी। लेकिन अब इस डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) ग्रेजुएट लेवल रिक्रूटमेंट एग्जाम 2025 के लिए एप्लीकेशन की डेडलाइन 27 नवंबर तक बढ़ा दी है।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से ग्रेजुएट लेवल के 5,810 खाली पदों को भरा जाएगा। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के इस कदम से कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए और समय मिल जाएगा। बदले हुए शेड्यूल के अनुसार, फीस भुगतान करने की आखिरी तारीख 29 नवंबर, 2025 है।
रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन के बाद, RRB NTPC 2025 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 30 नवंबर से 9 दिसंबर तक खुली रहेगी। इससे कैंडिडेट्स अपनी सबमिट की गई डिटेल्स को एडिट कर सकेंगे। इसके अलावा, जो एप्लिकेंट स्क्राइब का ऑप्शन चुनते हैं, उन्हें 12 से 14 दिसंबर के बीच स्क्राइब से जुड़ी जानकारी देनी होगी। ऊपरी और निचली उम्र सीमा तय करने की तारीख 1 जनवरी तय की गई है।
RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल रिक्रूटमेंट 2025 में चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, जूनियर अकाउंटेंट असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट और ट्रैफिक असिस्टेंट जैसे कई तरह के पदों के लिए वैकेंसी शामिल हैं।
इंटरेस्टेड कैंडिडेट RRB की ऑफिशियल रीजनल वेबसाइट के जरिए अपनी एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं। जनरल कैटेगरी के एप्लिकेंट के लिए एप्लीकेशन फीस 500 रुपये और महिला कैंडिडेट एवं रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए 250 रुपये है।
सिलेक्शन प्रोसेस और एग्जाम पैटर्न
NTPC ग्रेजुएट लेवल पोस्ट के लिए सिलेक्शन प्रोसेस में कई स्टेज होते हैं। यह CBT 1 और CBT 2 से शुरू होते हैं। इसके बाद टाइपिंग स्किल टेस्ट, CBT एप्टीट्यूड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होता है। हर CBT को पूरा करने के लिए कैंडिडेट को 90 मिनट का समय मिलेगा।
भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स