UPSC CDS 1 recruitment 2026: भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, यहां जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

UPSC CDS 1 recruitment 2026: यूपीएससी ने सीडीएस परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 451 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में आइए जानें

अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 2:24 PM
Story continues below Advertisement
इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए 30 दिसंबर तक आवेदन अवश्य कर दें।

UPSC CDS 1 recruitment 2026: देश की रक्षा का जज्बा और सरकारी नौकरी की इच्छा है, तो ये मौका आपके लिए है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (CDS) (1), 2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस अवसर के माध्यम से देश सशस्त्र बलों का हिस्सा बनने का मौका मिल सकता है। इच्छु और योग्य अभ्यथी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में पद, पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है।

यूपीएससी सीडीएस (1) 2026 नोटिफिकेशन में इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA), इंडियन नेवल एकेडमी (INA), एयर फोर्स एकेडमी (AFA), और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) समेत कई कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन के लिए जरूरी उम्र सीमा और शैक्षिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ही इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करना चाहिए। इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए 30 दिसंबर तक आवेदन अवश्य कर दें।

यूपीएससी सीडीएस के लिए पदों की जानकारी


S. No. कोर्स वैकेंसी

इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून – 162nd (DE) Jan 2027 [13 NCC] 100

इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला – Jan 2027 एग्जीक्यूटिव/हाइड्रो [6 NCC + 1 हाइड्रो] 26

एयर फोर्स एकेडमी, हैदराबाद – 221 F(P) Jan 2027 [3 NCC] 32

OTA चेन्नई – 125th SSC मेन Apr 2027 275

OTA चेन्नई – 125th SSC विमेन Apr 2027 18

पात्रता मानदंड

आईएमए और आईएनए के लिए अविवाहित पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, इनका जन्म 2 जनवरी, 2003 से पहले और 1 जनवरी, 2008 के बीच होना चाहिए। ओटीए के लिए, 2 जनवरी, 2002 और 1 जनवरी, 2008 के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष उम्मीदवार जिनका पात्र हैं। एयर फोर्स एकेडमी के आवेदकों की उम्र 1 जनवरी, 2027 तक 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। इन अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता संबंधित एकेडमी और कोर्स के हिसाब से अलग-अलग होती हैं।

आवेदन शुल्क और भुगतान

सामान्य, ओबीसी और ईडब्लूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है। वहीं एससी, एसटी और महिला कैंडिडेट को फीस में छूट है। शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या दूसरे उपलब्ध पेमेंट तरीकों से ऑनलाइन करना होगा।

चयन प्रक्रिया

यूपीएससी सीडीएस (1) परीक्षा की चयन प्रक्रिया में चार मुख्य चरण होते हैं। इनमें अंतिम रूप से सफल उम्मीदवारों का ही चयन किया जाता है।

  • लिखित परीक्षा
  • एसएसबी साक्षात्कार
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल परीक्षा

ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट: upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाएं।
  • लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए किसी वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
  • निजी, शैक्षिक और कोर्स से जुड़ी सभी जानकारी के साथ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
  • बताए गए तरीके से स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स और हाल की पासपोर्ट-साइज फोटो अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन अदा करें और आखिरी तारीख, 30 दिसंबर, 2025, शाम 6:00 बजे से पहले फॉर्म जमा कर दें।

Bihar DElEd Admission 2026: 3000 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 24 दिसंबर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।