UPSC CDS 1 recruitment 2026: देश की रक्षा का जज्बा और सरकारी नौकरी की इच्छा है, तो ये मौका आपके लिए है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (CDS) (1), 2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस अवसर के माध्यम से देश सशस्त्र बलों का हिस्सा बनने का मौका मिल सकता है। इच्छु और योग्य अभ्यथी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में पद, पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है।
यूपीएससी सीडीएस (1) 2026 नोटिफिकेशन में इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA), इंडियन नेवल एकेडमी (INA), एयर फोर्स एकेडमी (AFA), और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) समेत कई कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन के लिए जरूरी उम्र सीमा और शैक्षिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ही इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करना चाहिए। इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए 30 दिसंबर तक आवेदन अवश्य कर दें।
यूपीएससी सीडीएस के लिए पदों की जानकारी
इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून – 162nd (DE) Jan 2027 [13 NCC] 100
इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला – Jan 2027 एग्जीक्यूटिव/हाइड्रो [6 NCC + 1 हाइड्रो] 26
एयर फोर्स एकेडमी, हैदराबाद – 221 F(P) Jan 2027 [3 NCC] 32
OTA चेन्नई – 125th SSC मेन Apr 2027 275
OTA चेन्नई – 125th SSC विमेन Apr 2027 18
आईएमए और आईएनए के लिए अविवाहित पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, इनका जन्म 2 जनवरी, 2003 से पहले और 1 जनवरी, 2008 के बीच होना चाहिए। ओटीए के लिए, 2 जनवरी, 2002 और 1 जनवरी, 2008 के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष उम्मीदवार जिनका पात्र हैं। एयर फोर्स एकेडमी के आवेदकों की उम्र 1 जनवरी, 2027 तक 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। इन अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता संबंधित एकेडमी और कोर्स के हिसाब से अलग-अलग होती हैं।
सामान्य, ओबीसी और ईडब्लूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है। वहीं एससी, एसटी और महिला कैंडिडेट को फीस में छूट है। शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या दूसरे उपलब्ध पेमेंट तरीकों से ऑनलाइन करना होगा।
यूपीएससी सीडीएस (1) परीक्षा की चयन प्रक्रिया में चार मुख्य चरण होते हैं। इनमें अंतिम रूप से सफल उम्मीदवारों का ही चयन किया जाता है।