IIT Indore Vacancy 2025: आईआईटी इंदौर देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक है। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड I, ग्रेड II और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए से सुनहरा अवसर हो सकता है। संस्थान द्वारा जारी योग्यता आवश्यकताओं के अनुसार अगर आपके पास भी योग्यता है, तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर www.iiti.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी इन पदों के लिए 9 जनवरी 2026 को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 38 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
इन विभागों में निकली है भर्ती
आईआईटी ने अपने जिन विभागों/स्कूलों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की रिक्तियां निकाली हैं उनमें सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैथिमेटिक्स, एस्ट्रोनॉमी/एस्ट्रोफिजिक्स एंड स्पेस इंजीनियरिंग भी शामिल हैं। एसोसिएट प्रोफेसर की वैकेंसी केवल स्कूल ऑफ इनोवेशन के लिए हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर : ग्रेड II के लिए संबंधित विषय में अच्छे शैक्षिक प्रदर्शन के साथ पीएचडी की फर्स्ट क्लास या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। यह पद कॉन्ट्रेक्ट आधारित होगा। वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड I के पद के लिए पीएचडी के साथ तीन साल का इंडस्ट्रियल/रिसर्च/टीचिंग अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा : असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड I के लिए अधिकतम उम्र 32 वर्ष, ग्रेड II के लिए 35 वर्ष तक आयुसीमा तय की गई है।
ये रहेगा वेतन का हिसाब-किताब
पद का नाम पे लेवल न्यूनतम बेसिक पे/प्रति माह एचआरए और अन्य भत्तों को मिलाकर मासिक वेतन