Bank Holiday Today Saturday 13 December: आज 13 दिसंबर को दूसरा शनिवार है। RBI के नियम के अनुसार इस दिन देशभर में बैंक बंद रहते हैं। आमतौर पर लोग शनिवार को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं कि कौन सा शनिवार वर्किंग है और कौन सा नहीं। महीने का पहला, तीसरा और पांचवां शनिवार बैंकिंग डे होता है, जबकि दूसरा और चौथा शनिवार छुट्टी।
