एलॉन मस्क की SpaceX एक इनसाइडर शेयर बिक्री की ओर आगे बढ़ रही है और वैल्यूएशन लगभग 800 अरब डॉलर आंकी गई है। कंपनी रॉकेट और सैटेलाइट बनाती है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लेटेस्ट सेकेंडरी शेयर बिक्री में कीमत प्रति शेयर 421 डॉलर तय की गई है। यह बात स्पेसएक्स के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ब्रेट जॉनसन की ओर से शेयरहोल्डर्स को भेजे गए मेमो से सामने आई है।
