देश का हर पांचवां मॉल बंद हो चुका है या बंद होने के कगार पर है। नाइट फ्रैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के 32 बड़े शहरों के 365 मॉल्स का सर्वे करने पर पता चला है कि इसमें से 75 यानि 20 फीसदी मॉल्स या शॉपिंग कॉम्पलेक्स खाली पड़े हैं या घोस्ट मॉल बन गए हैं, लेकिन नई प्लानिंग से इन्हें रेनोवेट किया जाए तो इनकी पुरानी रौनक वापस लाई जा सकती है।
