Get App

देश का हर पांचवां मॉल बंद हो चुका है या बंद होने के कगार पर - नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट

दिल्ली के अंसल प्लाजा से न जाने कितने लोगों की यादें जुड़ी हुई होंगी, मोटे तौर पर इसे दिल्ली एनसीआर का पहला मॉल्स या बड़ा शॉपिंग कॉप्लेक्स कहा जा सकता है। एक वक्त में यहां जबरदस्त फ़ुटफॉल होता था,माहौल गुलजार रहता था। लेकिन आज सन्नाटा पसरा हुआ है

Alok Priyadarshiअपडेटेड Dec 13, 2025 पर 4:37 PM
देश का हर पांचवां मॉल बंद हो चुका है या बंद होने के कगार पर - नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट
नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट थिंक इंडिया थिंक रिटेल 2025 के मुताबिक सबसे ज्यादा घोस्ट मॉल बड़े शहरों और मेट्रो में हैं। जबकि टियर 2 शहरों में ऑक्युपेंसी लेवल बेहतर है

देश का हर पांचवां मॉल बंद हो चुका है या बंद होने के कगार पर है। नाइट फ्रैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के 32 बड़े शहरों के 365 मॉल्स का सर्वे करने पर पता चला है कि इसमें से 75 यानि 20 फीसदी मॉल्स या शॉपिंग कॉम्पलेक्स खाली पड़े हैं या घोस्ट मॉल बन गए हैं, लेकिन नई प्लानिंग से इन्हें रेनोवेट किया जाए तो इनकी पुरानी रौनक वापस लाई जा सकती है।

दिल्ली के अंसल प्लाजा का बुरा हाल

दिल्ली के अंसल प्लाजा से न जाने कितने लोगों की यादें जुड़ी हुई होंगी, मोटे तौर पर इसे दिल्ली एनसीआर का पहला मॉल्स या बड़ा शॉपिंग कॉप्लेक्स कहा जा सकता है। एक वक्त में यहां जबरदस्त फ़ुटफॉल होता था,माहौल गुलजार रहता था। लेकिन आज सन्नाटा पसरा हुआ है। गिनी चुनी खाने पीने के दुकानों को छोड़ दें तो यहां बिजनेस एक्टिविटी न के बराबर है।

देश के 32 शहरों के 75 मॉल्स या शॉपिंग कॉम्प्लेक्स वीरान पड़े

सब समाचार

+ और भी पढ़ें