Hit and Flop IPO of 2025: हर साल की तरह इस साल भी आईपीओ निवेशकों पर पैसों की जमकर बारिश हुई। मेनबोर्ड यानी बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने वाले स्टॉक्स में हाईवे इंफ्रा और अर्बन कंपनी जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों ने लिस्टिंग पर ही आईपीओ निवेशकों की पूंजी 72% तक बढ़ा दी। वहीं दूसरी तरफ एसएमई सेगमेंट में एयरफ्लो रेल टेक और एग्जाटो टेक जैसे स्टॉक्स ने पहले ही दिन आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल कर दिया। ऐसा नहीं है कि आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग के दिन ही फायदा मिला, बल्कि अरुणाय ऑर्गेनिक्स जैसे स्टॉक्स ने 45% तक पूंजी ही डुबो दी।
