Get App

Hit and Flop IPO of 2025: इन स्टॉक्स की लिस्टिंग पर पहले ही पैसा हुआ डबल, तो इन्होंने 45% डुबो दी पूंजी

Hit and Flop IPO of 2025: मेनबोर्ड में इस साल लिस्टिंग के दिन आईपीओ निवेशकों की पूंजी 72% तक बढ़ी तो एसएमई सेगमेंट में कई स्टॉक्स ने आईपीओ निवेशकों का पैसा लगभग डबल कर दिया। वहीं दूसरी तरफ ओवरऑल यानी मेनबोर्ड और एसएमई मिलाकर कुछ स्टॉक्स ने लिस्टिंग के दिन 45% तक डुबो दी। यहां इस साल लिस्टिंग के दिन सबसे तगड़ा रिटर्न और सबसे अधिक झटका देने वाले आईपीओ की डिटेल्स दी जा रही है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 13, 2025 पर 4:24 PM
Hit and Flop IPO of 2025: इन स्टॉक्स की लिस्टिंग पर पहले ही पैसा हुआ डबल, तो इन्होंने 45% डुबो दी पूंजी
Hit and Flop IPO of 2025: हर साल की तरह इस साल भी आईपीओ निवेशकों पर पैसों की जमकर बारिश हुई। मेनबोर्ड यानी बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने वाले स्टॉक्स में हाईवे इंफ्रा और अर्बन कंपनी जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों ने लिस्टिंग पर ही आईपीओ निवेशकों की पूंजी 72% तक बढ़ा दी।

Hit and Flop IPO of 2025: हर साल की तरह इस साल भी आईपीओ निवेशकों पर पैसों की जमकर बारिश हुई। मेनबोर्ड यानी बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने वाले स्टॉक्स में हाईवे इंफ्रा और अर्बन कंपनी जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों ने लिस्टिंग पर ही आईपीओ निवेशकों की पूंजी 72% तक बढ़ा दी। वहीं दूसरी तरफ एसएमई सेगमेंट में एयरफ्लो रेल टेक और एग्जाटो टेक जैसे स्टॉक्स ने पहले ही दिन आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल कर दिया। ऐसा नहीं है कि आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग के दिन ही फायदा मिला, बल्कि अरुणाय ऑर्गेनिक्स जैसे स्टॉक्स ने 45% तक पूंजी ही डुबो दी।

मेनबोर्ड में इन आईपीओ ने बरसाया सबसे तगड़ा पैसा

पहले बात करते हैं इस साल मेनबोर्ड में सबसे तेज स्पीड से आईपीओ निवेशकों का पैसा बढ़ाने वाले आईपीओ की तो हाईव इंफ्रा (Highway Infra) ने बाजी मार ली। इसका ₹70 का शेयर 5 अगस्त को ₹115.00 पर लिस्ट होने के बाद दिन के आखिरी में ₹120.75 पर बंद हुए यानी कि पहले दिन आईपीओ निवेशकों का पैसा 72.50 % बढ़ गया। अब कुछ और स्टॉक्स की बात करें तो अर्बन कंपनी (Urban Company) का ₹103 का शेयर 10 सितंबर को ₹162.25 पर लिस्ट होने के बाद ₹166.83 यानी 61.97% की बढ़त के साथ बंद हुआ।

इसके बाद आदित्य इंफोटेक (Aditya Infotech) ने 29 जुलाई, मीशो (Meesho) ने 3 दिसंबर और क्वाड्रेंट फ्यूचर (Quadrant Future) ने 7 जनवरी को तगड़ा धमाल मचाया। आदित्य इंफोटेक का ₹675 का शेयर ₹1,015.00 पर लिस्ट होने के बाद ₹1,082.65 यानी 60.39%, मीशो का ₹111 का शेयर ₹162.50 पर एंट्री करने के बाद ₹170.09 यानी 53.23% और क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का ₹290 का शेयर ₹370.00 पर लिस्ट होने के बाद ₹444.00 यानी 53.10% पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें