Get App

Swiggy Shares: स्विगी ने QIP के जरिए जुटाए ₹10,000 करोड़, कैश बैलेंस पहुंचा ₹14,000 करोड़ के पार

Swiggy Shares: फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए ₹10,000 करोड़ (करीब 1.2 अरब डॉलर) जुटा लिए हैं। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक जानकारी में बताया कि इस इश्यू में 21 म्यूचुअल फंड्स, आठ घरेलू बीमा कंपनियों और लगभग 50 ग्लोबल निवेशकों ने भाग लिया। इस फंडरेजिंग के बाद स्विगी की कुल कैश पोजिशन अब बढ़कर ₹14,000 करोड़ से अधिक हो गई है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 13, 2025 पर 10:35 PM
Swiggy Shares: स्विगी ने QIP के जरिए जुटाए ₹10,000 करोड़, कैश बैलेंस पहुंचा ₹14,000 करोड़ के पार
Swiggy Shares: फंडरेजिंग के बाद स्विगी की कुल कैश पोजिशन अब बढ़कर ₹14,000 करोड़ से अधिक हो गई है

Swiggy Shares: फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए ₹10,000 करोड़ (करीब 1.2 अरब डॉलर) जुटा लिए हैं। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक जानकारी में बताया कि इस इश्यू में 21 म्यूचुअल फंड्स, आठ घरेलू बीमा कंपनियों और लगभग 50 ग्लोबल निवेशकों ने भाग लिया। इस फंडरेजिंग के बाद स्विगी का कुल कैश बैलेंस अब बढ़कर ₹14,000 करोड़ से अधिक हो गया है।

इससे पहले 10 दिसंबर को मनीकंट्रोल ने सबसे पहले रिपोर्ट किया था कि Swiggy के QIP को निवेशकों से जबरदस्त मांग मिली है। म्यूचुअल फंड्स की ओर से SBI म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, कोटक म्यूचुअल फंड, मिराए एसेट, एक्सिस म्यूचुअल फंड और आदित्य बिड़ला म्यूचुअल फंड जैसे बड़े नामों ने निवेश किया। वहीं बीमा कंपनियों में ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस और HDFC लाइफ इंश्योरेंस प्रमुख निवेशकों में शामिल रहीं।

ग्लोबल निवेशकों की बात करें तो कैपिटल ग्रुप, सिंगापुर सरकार के इनवेस्टमेंट फंड GIC, ब्लैकरॉक, नोमुरा एसेट मैनेजमेंट कंपनी, टीमसेक, फिडिलिटी और गोल्डमैन सैक्स एसेट मैनेजमेंट जैसे दिग्गज संस्थानों ने स्विगी के QIP में हिस्सा लिया। कंपनी के मुताबिक, कुल 80 से ज्यादा निवेशकों ने बोली लगाई थी, जिनमें से 61 को अलॉटमेंट मिला और इनमें 15 से अधिक नए शेयरधारक शामिल हैं।

स्विगी के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप CEO श्रीहर्षा माजेटी ने कहा कि ग्लोबल और घरेलू संस्थागत निवेशकों से मिली मजबूत प्रतिक्रिया कंपनी के बिजनेस फंडामेंटल्स, अनुशासित एग्जिक्यूशन और लॉन्ग-टर्म वैल्यू क्रिएशन रोडमैप में गहरे भरोसे को दिखाती है। उन्होंने कहा कि यह अतिरिक्त पूंजी कंपनी को अपने कोर बिजनेस को मजबूत करने, इंस्टामार्ट को स्केल करने और वित्तीय अनुशासन बनाए रखते हुए इनोवेशंस में निवेश करने की लचीलापन देगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें