Get App

Upcoming IPO: मुंबई की यह शराब कंपनी लाएगी आईपीओ, ₹140 करोड़ के नए शेयर करेगी जारी

Upcoming IPO: शेयर बाजार में जल्द ही एक और शराब कंपनी की एंट्री होती दिख सकती है। मुंबई की एल्को-बेवरेज डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी एस्प्री स्पिरिट्स (Aspri Spirits) ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास आवेदन जमा कराया है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए नए शेयर जारी करके 140 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 13, 2025 पर 4:13 PM
Upcoming IPO: मुंबई की यह शराब कंपनी लाएगी आईपीओ, ₹140 करोड़ के नए शेयर करेगी जारी
Upcoming IPO: Aspri Spirits खुद को भारत की सबसे बड़ी अल्को-बेवरेज डिस्ट्रीब्यूटर बताती है

Upcoming IPO: शेयर बाजार में जल्द ही एक और शराब कंपनी की एंट्री होती दिख सकती है। मुंबई की एल्को-बेवरेज डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी एस्प्री स्पिरिट्स (Aspri Spirits) ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास आवेदन जमा कराया है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए नए शेयर जारी करके 140 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसके अलावा कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटरों की ओर से भी 50 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा।

कंपनी आईपीओ से पहले एक प्री-आईपीओ राउंड में ₹28 करोड़ तक की राशि जुटाने पर भी विचार कर रही है, जो फ्रेश इश्यू का ही हिस्सा होगा।

कंपनी के बारे में

Aspri Spirits की स्थापना जयकिशन श्याम माताई और अरुणकुमार वेंकट बैंगलोर ने की थी। कंपनी खुद को भारत की सबसे बड़ी अल्को-बेवरेज डिस्ट्रीब्यूटर बताती है। इसके पोर्टफोलियो में कुल 323 ब्रांड शामिल हैं। इनमें Whyte & Mackay और Dalmore जैसे स्कॉच व्हिस्की ब्रांड, Camus कॉन्यैक, Molinari साम्बुका, Beluga वोडका, Black Tower स्टिल वाइन, Henkell स्पार्कलिंग वाइन और Amarula लिकर जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांड शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें