Get App

Gujarat Kidney IPO: आज से खुल गया ₹251 करोड़ का इश्यू, रिटेल निवेशकों ने जमकर लगाई बोली, लेटेस्ट GMP के साथ जानिए पूरी डिटेल्स

Gujarat Kidney IPO: कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए ₹108 से ₹114 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। निवेशक इसमें 24 दिसंबर तक बोली लगा सकते हैं। एक लॉट में न्यूनतम 128 शेयर रखे गए हैं, जिसके लिए ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से कम से कम ₹14,592 का निवेश करना होगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 22, 2025 पर 3:22 PM
Gujarat Kidney IPO: आज से खुल गया ₹251 करोड़ का इश्यू, रिटेल निवेशकों ने जमकर लगाई बोली, लेटेस्ट GMP के साथ जानिए पूरी डिटेल्स
शेयरों का अलॉटमेंट 29 दिसंबर तक फाइनल होने की उम्मीद है

Gujarat Kidney IPO: हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी 'गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी' का आईपीओ आज, 22 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। ₹251 करोड़ के इस पब्लिक इश्यू को पहले ही दिन निवेशकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। NSE के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 2:54 बजे तक, यह इश्यू कुल 0.94 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इसमें सबसे ज्यादा उत्साह रिटेल सेगमेंट में देखा गया, जो अब तक 3.83 गुना भर चुका है। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा भी 1.23 गुना सब्सक्राइब हो गया है।

प्राइस बैंड सहित पूरी डिटेल्स

कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए ₹108 से ₹114 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। निवेशक इसमें 24 दिसंबर तक बोली लगा सकते हैं। एक लॉट में न्यूनतम 128 शेयर रखे गए हैं, जिसके लिए ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से कम से कम ₹14,592 का निवेश करना होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 29 दिसंबर तक फाइनल होने की उम्मीद है और इसकी लिस्टिंग 30 दिसंबर को BSE और NSE पर होगी। खास बात यह है कि यह पूरा इश्यू 'फ्रेश इश्यू' है, यानी इससे मिलने वाला सारा पैसा सीधे कंपनी के पास जाएगा, किसी मौजूदा निवेशक की हिस्सेदारी नहीं बिक रही है।

कहा खर्च होगा आईपीओ से मिला पैसा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें