Gujarat Kidney IPO: हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी 'गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी' का आईपीओ आज, 22 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। ₹251 करोड़ के इस पब्लिक इश्यू को पहले ही दिन निवेशकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। NSE के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 2:54 बजे तक, यह इश्यू कुल 0.94 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इसमें सबसे ज्यादा उत्साह रिटेल सेगमेंट में देखा गया, जो अब तक 3.83 गुना भर चुका है। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा भी 1.23 गुना सब्सक्राइब हो गया है।
