Get App

Nitin Gadkari :'मुझे दिल्ली में होती है एलर्जी...लगातार 3 दिन भी नहीं रह पाता ', प्रदूषण पर बोले नितिन गडकरी

नितिन गडकरी की यह टिप्पणी ऐसे समय आई, जब मंगलवार को दिल्ली की हवा की हालत फिर से बहुत बिगड़ गई और एयर क्वालिटी “गंभीर” श्रेणी में पहुंच गई। राजधानी का 24 घंटे का AQI 412 दर्ज किया गया, जिससे दिल्ली देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 24, 2025 पर 12:42 PM
Nitin Gadkari :'मुझे दिल्ली में होती है एलर्जी...लगातार 3 दिन भी नहीं रह पाता ', प्रदूषण पर बोले नितिन गडकरी
नितिन गडकरी ने दिल्ली-एनसीआर में हर साल गंभीर होती जा रही प्रदूषण समस्या पर चिंता जताई है।

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण की वजह से उन्हें एलर्जी की समस्या हो जाती है। गडकरी ने बताया, “मैं जब यहां तीन दिन रहता हूं, तो प्रदूषण के कारण मुझे एलर्जी हो जाती है।” भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता यह बात दिल्ली में वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय माहुरकर की किताब के लॉन्च के दौरान कह रहे थे। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण का बड़ा कारण ट्रांसपोर्ट है।

 'लगातार 3 दिन भी नहीं रह पाता '

नितिन गडकरी ने कहा कि कुल प्रदूषण में करीब 40 प्रतिशत हिस्सा परिवहन क्षेत्र का है, और चूंकि वह परिवहन मंत्री हैं, इसलिए इस जिम्मेदारी को वह अच्छी तरह समझते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए देश को जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता जल्द से जल्द घटानी होगी और साफ़ विकल्प अपनाने होंगे। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब जीवाश्म ईंधन सीमित हैं और उनसे प्रदूषण बढ़ रहा है, तो क्या उनका इस्तेमाल कम नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने ज़ोर दिया कि इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा देना ज़रूरी है, क्योंकि इनसे प्रदूषण लगभग शून्य होता है। गडकरी ने बताया कि भारत हर साल जीवाश्म ईंधन के आयात पर करीब 22 लाख करोड़ रुपये खर्च करता है।

उन्होंने अपनी पर्यावरण के अनुकूल फ्लेक्स-फ्यूल कार का भी जिक्र किया, जो पूरी तरह इथेनॉल से चलती है। गडकरी ने कहा कि ऐसी गाड़ियां प्रदूषण कम करने के साथ-साथ विदेश से मंगाए जाने वाले ईंधन पर देश की निर्भरता भी घटा सकती हैं।

दिल्ली में गंभीर स्तर पर प्रदूषण 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें