Get App

Paytm ने PPSL में लगाए ₹2250 करोड़, राइट्स इश्यू के जरिए कंप्लीट हुआ इनवेस्टमेंट

One 97 Communications ने अपने ऑफलाइन मर्चेंट पेमेंट बिजनेस को PPSL को ट्रांसफर कर दिया है। कंपनी ने अपने मैनेजमेंट के दो सीनियर अधिकारियों को भी PPSL में ट्रांसफर किया है। चीन का अलीबाबा ग्रुप, पेटीएम में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच चुका है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 13, 2025 पर 3:12 PM
Paytm ने PPSL में लगाए ₹2250 करोड़, राइट्स इश्यू के जरिए कंप्लीट हुआ इनवेस्टमेंट
PPSL अब पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम कर रही है।

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (PPSL) में 2250 करोड़ रुपये का एडिशनल इनवेस्टमेंट कंप्लीट कर लिया है। यह निवेश PPSL के इक्विटी शेयरों के राइट्स इश्यू को सब्सक्राइब करके किया गया। इस बारे में पेटीएम ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है। PPSL अब पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम कर रही है। कंपनी को इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से नवंबर 2025 में फाइनल अप्रूवल मिला। RBI ने इन-प्रिंसिपल अप्रूवल 12 अगस्त 2025 को दिया था। PPSL, वन97 कम्युनिकेशंस के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी है।

पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस मिलने के बाद पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज, मर्चेंट्स को अपने साथ जोड़ सकेगी और उनके लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस मुहैया करा सकेगी। कंपनी ने पेमेंट एग्रीगेटर के लाइसेंस के लिए मार्च 2020 में पहली बार अप्लाई किया था। नवंबर 2022 में RBI ने आवेदन को खारिज कर दिया था।

कंपनी को फॉरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट (FDI) मानकों का पालन करने के बाद दोबारा अप्लाई करने का निर्देश दिया गया था। उस समय पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज पर नए मर्चेंट्स को ऑनबोर्ड करने पर भी रोक लगा दी गई थी। अगस्त 2025 में इस रोक को हटा दिया गया। चीन का अलीबाबा ग्रुप, पेटीएम में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच चुका है।

ऑफलाइन मर्चेंट पेमेंट बिजनेस PPSL में ट्रांसफर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें