Share Market: पीएम मोदी और ट्रंप की फोन पर बातचीत ने शुक्रवार को बाजार में जोश भर दिया। सेंसेक्स- निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। ऐसे में बाजार की आगे की चाल और केनरा रोबेको मल्टीकैप फंड की स्ट्रैटेजी पर बात करते हुए Canara Rob MF के इक्विटी हेड श्रीदत्त भंडवालदार (Shridatta Bhandwaldar) ने कहा कि पिछले 15–16 महीनों में ब्रॉडर मार्केट में बड़ा डैमेज हुआ। अर्निंग्स और वैल्युएशन दोनों प्रेशर में रहे। वैल्यूएशन महंगे थे, अर्निंग्स ने निराश किया । पिछले साल मार्केट हाई वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहा था। लगातार 4 क्वार्टर अर्निंग्स उम्मीद से कमजोर रहा। अर्निंग्स की वजह से स्टॉक्स में गिरावट रही। इस क्वार्टर में अर्निंग्स में थोड़ा सुधार की उम्मीद है। FY27 में अर्निंग्स 15% ग्रोथ की उम्मीद है। बाजार के लिए कई पॉजिटिव संकेत दिए है। ग्लोबल अनिश्चितता अभी भी है।
