साल 2026 में शेयर बाजार शनिवार और रविवार की छुट्टियों के अलावा 15 दिन और बंद रहेंगे। NSE ने 2026 के लिए ट्रेडिंग हॉलिडेज की लिस्ट जारी कर दी है। घरेलू शेयर बाजारों में हर हफ्ते शनिवार और रविवार को छुट्टी रहती है। लेकिन साथ ही कुछ पब्लिक हॉलिडेज पर भी ट्रेडिंग बंद रहती है। छुट्टियों को लेकर BSE और NSE प्लेटफॉर्म पर अपडेट मौजूद रहता है। साल 2026 में NSE पर शनिवार, रविवार के अलावा किस-किस दिन ट्रेडिंग हॉलिडे रहेगा, आइए जानते हैं...
