Get App

Stock Market Holidays in 2026: अगले साल शनिवार-रविवार के अलावा 15 और दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, NSE ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट

Stock Market Holidays in 2026: NSE की लिस्ट के मुताबिक, साल 2026 में 4 पब्लिक हॉलिडे ऐसे हैं, जो शनिवार और रविवार को पड़ रहे हैं। 5 छुट्टियां शुक्रवार को पड़ रही हैं। इससे ट्रेडर्स को 5 बार लॉन्ग वीकेंड मिल सकेगा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 13, 2025 पर 12:54 PM
Stock Market Holidays in 2026: अगले साल शनिवार-रविवार के अलावा 15 और दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, NSE ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट
NSE ने बयान में कहा है कि दिवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग रविवार, 8 नवंबर 2026 को होगी।

साल 2026 में शेयर बाजार शनिवार और रविवार की छुट्टियों के अलावा 15 दिन और बंद रहेंगे। NSE ने 2026 के लिए ट्रेडिंग हॉलिडेज की लिस्ट जारी कर दी है। घरेलू शेयर बाजारों में हर हफ्ते शनिवार और रविवार को छुट्टी रहती है। लेकिन साथ ही कुछ पब्लिक हॉलिडेज पर भी ट्रेडिंग बंद रहती है। छुट्टियों को लेकर BSE और NSE प्लेटफॉर्म पर अपडेट मौजूद रहता है। साल 2026 में NSE पर शनिवार, रविवार के अलावा किस-किस दिन ट्रेडिंग हॉलिडे रहेगा, आइए जानते हैं...

26 जनवरी: गणतंत्र दिवस

3 मार्च: होली

26 मार्च: श्री राम नवमी

31 मार्च: श्री महावीर जयंती

3 अप्रैल: गुड फ्राइडे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें