नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी मनीबॉक्स फाइनेंस बोनस शेयर देने वाली है। शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर एक शेयर पर एक नया शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। बोनस शेयर की घोषणा अक्टूबर 2025 में की गई थी।
रिकॉर्ड डेट 15 दिसंबर 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर के हकदार होंगे।
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, बोनस शेयरों के अलॉटमेंट की तारीख 16 दिसंबर है। इन शेयरों में ट्रेडिंग 17 दिसंबर से शुरू हो सकेगी। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।
इससे पहले Moneyboxx Finance ने साल 2019 में बोनस शेयर बांटे थे। शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 10 शेयरों पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिला था।
शेयर की कीमत BSE पर अभी 134.70 रुपये है। मनीबॉक्स फाइनेंस का मार्केट कैप 440 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी में प्रमोटर्स के पास 44.59 प्रतिशत हिस्सा है।
Moneyboxx Finance के शेयर की कीमत साल 2025 में अब तक 45 प्रतिशत नीचे आई है। वहीं 3 महीनों में शेयर लगभग 30 प्रतिशत कमजोर हुआ है।
जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 55 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 28 लाख रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 198.95 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 1.25 करोड़ रुपये रहा।