BSE से लेकर अदाणी पावर तक: इन 10 शेयरों ने पिछले 5 साल में बनाया सबसे अधिक पैसा

भारतीय शेयर बाजार ने 2020 से 2025 के बीच निवेशकों के लिए जबरदस्त वेल्थ क्रिएशन किया है। इस दौरान कुछ चुनिंदा शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने बेहद कम समय में असाधारण रिटर्न देकर निवेशकों की संपत्ति कई गुना बढ़ा दी। मोतीलाल ओसवाल की स्टडी में ऐसे ही 10 शेयरों की पहचान की गई है, जिन्हें पिछले पांच साल में सबसे तेज वेल्थ क्रिएटर बताया गया है

अपडेटेड Dec 13, 2025 पर 8:52 PM
Story continues below Advertisement
BSE के शेयरों ने पिछले पांच साल में सालाना करीब 124% CAGR का रिटर्न दिया है

भारतीय शेयर बाजार ने 2020 से 2025 के बीच निवेशकों के लिए जबरदस्त वेल्थ क्रिएशन किया है। इस दौरान कुछ चुनिंदा शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने बेहद कम समय में असाधारण रिटर्न देकर निवेशकों की संपत्ति कई गुना बढ़ा दी। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOSL) की 30वीं एनुअल वेल्थ क्रिएशन स्टडी में ऐसे ही 10 शेयरों की पहचान की गई है, जिन्हें पिछले पांच साल में सबसे तेज वेल्थ क्रिएटर बताया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह पांच साल का दौर स्टडी के 30 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा वेल्थ क्रिएशन वाला रहा। हालांकि, MOSL ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले मीडियम टर्म में लार्जकैप शेयरों का प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहतर रह सकता है। मोतीलाल ओसवाल के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल का कहना है कि लंबी अवधि में वही कंपनियां सबसे ज्यादा संपत्ति बनाती हैं, जिनका बिजनेस मजबूत होता है और जो लगातार कंपाउंड कर सकती हैं।

1. बीएसई (BSE)

इस सूची में सबसे ऊपर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE लिमिटेड का नाम है। MOSL के आंकड़ों के अनुसार, BSE के शेयरों ने पिछले पांच साल में सालाना करीब 124 प्रतिशत CAGR का रिटर्न दिया है। 2025 में अब तक शेयर में करीब 49 प्रतिशत की तेजी देखी गई है, हालांकि हाल के कुछ सत्रों में इसमें हल्का दबाव भी नजर आया है।


2. रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL)

दूसरे स्थान पर रेलवे सेक्टर की नवरत्न पीएसयू कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड यानी RVNL रही है। इस शेयर ने पांच साल में करीब 95 प्रतिशत का CAGR रिटर्न दिया है। भले ही 2025 में अब तक शेयर में कमजोरी दिखी हो, लेकिन लंबी अवधि में इसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।

3. जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless)

स्टील सेक्टर की कंपनी जिंदल स्टेनलेस भी इस सूची में शामिल है। MOSL के मुताबिक, जिंदल स्टेनलेस के शेयरों ने पिछले पांच साल में करीब 90 प्रतिशत का CAGR रिटर्न दिया है। 2025 में भी इस शेयर में सकारात्मक रुझान बना हुआ है और हाल के सत्रों में इसमें मजबूती देखने को मिली है।

4. जीई वर्नोवा T&D इंडिया ( GE Vernova T&D India)

पावर और ट्रांसमिशन से जुड़ी कंपनी GE वर्नोवा T&D इंडिया ने भी निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने पांच साल में करीब 85 प्रतिशत का CAGR रिटर्न दिया है। 2025 में अब तक शेयर में तेज उछाल देखा गया है, हालांकि हाल के एक महीने में इसमें कुछ गिरावट भी आई है।

5. परसिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems)

आईटी सेक्टर की मिडकैप कंपनी परसिस्टेंट सिस्टम्स भी तेज वेल्थ क्रिएटर्स में शामिल है। MOSL के अनुसार, परसिस्टेंट सिस्टम्स के शेयरों ने पांच साल में करीब 83 प्रतिशत का CAGR रिटर्न दिया है। हालांकि मौजूदा साल में शेयर की चाल थोड़ी सुस्त रही है, लेकिन लंबी अवधि में इसका प्रदर्शन बेहद मजबूत रहा है।

6. फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर (FACT)

सरकारी कंपनी फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर यानी FACT ने भी निवेशकों को चौंकाने वाला रिटर्न दिया है। इस शेयर ने पिछले पांच साल में करीब 82 प्रतिशत का CAGR रिटर्न दिया है। 2025 में शेयर दबाव में जरूर रहा है, लेकिन पांच साल के नजरिये से इसने शानदार वेल्थ क्रिएशन किया है।

7. डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies)

इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की डिक्सन टेक्नोलॉजीज का नाम भी इस सूची में है। MOSL के आंकड़ों के मुताबिक, Dixon के शेयरों ने पांच साल में करीब 79 प्रतिशत का CAGR रिटर्न दिया है। हालांकि 2025 में अब तक शेयर में तेज गिरावट देखने को मिली है, लेकिन लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह स्टॉक बेहद फायदेमंद साबित हुआ है।

8. अदाणी पावर (Adani Power)

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर ने भी पिछले पांच साल में निवेशकों की संपत्ति तेजी से बढ़ाई है। इस शेयर ने करीब 79 प्रतिशत का CAGR रिटर्न दिया है। 2025 में अब तक इसमें अच्छी तेजी रही है, हालांकि हाल के कुछ हफ्तों में शेयर में करेक्शन देखा गया है।

9. अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises)

इसी तरह अदाणी एंटरप्राइजेज ने भी पांच साल में करीब 76 प्रतिशत का CAGR रिटर्न देकर इस सूची में जगह बनाई है। कंपनी का शेयर मौजूदा साल में दबाव में रहा है, लेकिन लंबी अवधि में इसने निवेशकों को मजबूत रिटर्न दिया है।

10. हिताची एनर्जी इंडिया (Hitachi Energy India)

सूची में दसवें नंबर पर हिताची एनर्जी इंडिया है। MOSL की रिपोर्ट के अनुसार, इस शेयर ने भी पिछले पांच साल में करीब 76 प्रतिशत का CAGR रिटर्न दिया है। 2025 में अब तक शेयर में अच्छी तेजी रही है, हालांकि हालिया करेक्शन के चलते इसमें कुछ कमजोरी दिखी है।

यह भी पढ़ें- इन 10 शेयरों ने निवेशकों को किया बर्बाद, 5 साल में डूब गए ₹66,000 करोड़, आपने भी लगाया था दांव?

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।