Get App

Market Outlook: बजट के नजदीक आते ही बाजार की बढ़ेंगी उम्मीदें, राहुल अरोड़ा को BSFI लग रहा है सबसे ज्यादा भरोसेमंद

Stock Market: राहुल अरोड़ा ने कहा कि ना केवल बैंक बल्कि ऑटो, इंश्योरेंस हाउसिंग फाइनेंस इन सभी सेक्टर में ओवरवेट नजरिया बना हुआ है क्योंकि आने वाले 1-2 सालों में इन सेक्टर में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद की जा सकती है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Dec 13, 2025 पर 1:13 PM
Market Outlook: बजट के नजदीक आते ही बाजार की बढ़ेंगी उम्मीदें, राहुल अरोड़ा को BSFI  लग रहा है सबसे ज्यादा भरोसेमंद
राहुल अरोड़ा को BSFI ज्यादा भरोसेमंद सेक्टर लग रहा है। उनका कहना है कि सेक्टर की क्रेडिट ग्रोथ 12-12.30 फीसदी के आसपास है।

Experts View on Market: बाजार के आगे की चाल और आउटलुक पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट राहुल अरोड़ा ने कहा कि भारतीय बाजार से FIIs का गायब रहना, कई मिड-स्मॉलकैप शेयरों का अपने लाइफ टाइम हाई से दूर रहना, रुपये में दबाव, यूएस ट्रेड डील सभी को लेकर बाजार में थोड़ा चिंतित है। हालांकि जैसे-जैसे बजट का दिन नजदीक आएगा वैसे- वैसे बाजार को लेकर उम्मीदें बढ़ेगी । अगर बजट बाजार की उम्मीद पर खरा उतरेगा तो बाजार में ना केवल पिछले हाई छुता नजर आएगा बल्कि उसे भी पार कर सकता है।

BSFI ज्यादा भरोसेमंद सेक्टर, इनमें भी दिखेगी 13-25% की तेजी

राहुल अरोड़ा को BSFI ज्यादा भरोसेमंद सेक्टर लग रहा है। उनका कहना है कि सेक्टर की क्रेडिट ग्रोथ 12-12.30 फीसदी के आसपास है। कंपनियों के नतीजों में लगातार ग्रोथ देखने को मिल रही है। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक,एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक इन सभी बड़े बैंकों के ROE 14-16 के बीच है। Q2 में बैंकों के NIM सुधरे है और NPA घटे है। कई बैंकों के एसेट क्वालिटी कंट्रोल में है।

उन्होंने आगे कहा कि ना केवल बैंक बल्कि ऑटो, इंश्योरेंस हाउसिंग फाइनेंस इन सभी सेक्टर में ओवरवेट नजरिया बना हुआ है क्योंकि आने वाले 1-2 सालों में इन सेक्टर में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद की जा सकती है। इस सेक्टर के बड़े प्लेयर्स मौजूदा स्तर से 13-15 फीसदी की ग्रोथ दिखा सकते है। वहीं मिडकैप प्लेयर्स 15-25 फीसदी की ग्रोथ दिखा सकते है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें