Experts View on Market: बाजार के आगे की चाल और आउटलुक पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट राहुल अरोड़ा ने कहा कि भारतीय बाजार से FIIs का गायब रहना, कई मिड-स्मॉलकैप शेयरों का अपने लाइफ टाइम हाई से दूर रहना, रुपये में दबाव, यूएस ट्रेड डील सभी को लेकर बाजार में थोड़ा चिंतित है। हालांकि जैसे-जैसे बजट का दिन नजदीक आएगा वैसे- वैसे बाजार को लेकर उम्मीदें बढ़ेगी । अगर बजट बाजार की उम्मीद पर खरा उतरेगा तो बाजार में ना केवल पिछले हाई छुता नजर आएगा बल्कि उसे भी पार कर सकता है।
