इंडियन इनवेस्टिंग सर्किल में ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि लॉन्ग टर्म में सोना परफॉरमेंस के मामले में इक्विटी से आगे निकल जाएगा। लेकिन जाने-माने इनवेस्टर और BSE मेंबर रमेश दमानी ने इस दावे को गलत बताया है। दमानी मोतीलाल ओसवाल के 30वें वेल्थ क्रिएशन स्टडी इवेंट में CNBC-TV18 से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्टॉक मार्केट रिटर्न को लगातार कम बताया जाता है। इसकी वजह है कि निवेशक डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट, बोनस और वैल्यूएशन री-रेटिंग जैसी जरूरी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं। ये चीजें लॉन्ग टर्म में इक्विटी वेल्थ क्रिएशन को काफी बेहतर बनाते हैं।
