UPPSC PCS Mains: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य अधीनस्थ सेवा परीक्षा सहित विभिन्न भर्ती परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा में चयनित कैंडिडेट की संख्या को लेकर बड़ा फैसला किया है। इसके तहत उपलब्ध पदों की संख्या से 15 गुना अधिक उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा। इससे मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों के बीच कंप्टीशन बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। आयोग ने एक दिसंबर को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2025 तथा एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित किया था। कुल 920 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा में 11,727 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है।
