Get App

UPPSC PCS Mains: यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए चुने जाएंगे मौजूद पदों से 15 गुना ज्यादा उम्मीदवार, मुख्य परीक्षा में चयन के लिए मचेगी मारकाट

UPPSC PCS Mains: आयोग ने पीसीएस की मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की संख्या को लेकर बड़ा फैसला किया है। इसके तहत अब पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में उपलब्ध पदों से 15 गुना अधिक उम्मीदवारों का ही मुख्य परीक्षा के लिए चयन किया जाएगा। इससे परीक्षा में कंप्टीशन बढ़ने की उम्मीद है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 13, 2025 पर 1:33 PM
UPPSC PCS Mains: यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए चुने जाएंगे मौजूद पदों से 15 गुना ज्यादा उम्मीदवार, मुख्य परीक्षा में चयन के लिए मचेगी मारकाट
यूपीपीएससी पीसीएस प्री परीक्षा के नतीजे आने के बाद से उस पर घमासान जारी है।

UPPSC PCS Mains: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य अधीनस्थ सेवा परीक्षा सहित विभिन्न भर्ती परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा में चयनित कैंडिडेट की संख्या को लेकर बड़ा फैसला किया है। इसके तहत उपलब्ध पदों की संख्या से 15 गुना अधिक उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा। इससे मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों के बीच कंप्टीशन बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। आयोग ने एक दिसंबर को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2025 तथा एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित किया था। कुल 920 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा में 11,727 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है।

यूपीपीएससी पीसीएस प्री परीक्षा के नतीजे आने के बाद से उस पर घमासान जारी है। इस बीच आयोग ने अपना पक्ष रक्षा है। आयोग ने पदों की संख्या के मुकाबले 15 गुना उम्मीदवारों के बजाय कम अभ्यर्थियों को ही मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया है। इससे उम्मीदवारों में असमंजस की स्थिति बन गई थी।

आयोग ने इस मामले में स्पष्टिकरण देते हुए कहा है कि नियमों के हिसाब से पीसीएस सहित समेत अन्य मुख्य परीक्षाओं के लिए रिक्त पदों की तुलना में 15 गुना ज्यादा अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। आयोग ने बताया कि सभी भर्तियों की प्रारंभिक परीक्षाओं में मेरिट के आधार पर 15 गुना कैंडिडेट्स का चयन किया जा रहा है। इससे परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित होती है। कटऑफ, मेरिट और आंसर-की जारी करने की नीति कानूनी विवाद के अधीन है और कोर्ट के आदेश के बाद ही इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

आयोग का 15 गुना चयन का नियम केवल पीसीएस परीक्षा तक सीमित न होकी अन्य परीक्षाओं पर भी लागू होता है। इनमें पीसीएसजे (न्यायिक सेवा), उपनिबंधक (Sub-Registrar), जिला लेखा परीक्षा अधिकारी और एसीएफ/आरएफओ (सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी) भर्ती परीक्षाएं शामिल हैं। आयोग ने सुनिश्चित किया कि इन सभी भर्तियों की मुख्य परीक्षा के लिए पदों की तुलना में 15 गुना कैंडिडेट्स का ही चयन किया जाएगा। इससे यह एक समान और पारदर्शी मानक बनता है।

मुख्य परीक्षा के लिए 27 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन

आयोग ने यूपीपीएससी पीसीएस-2025 मुख्य परीक्षा के लिए आनलाइन विवरण भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थी 27 दिसंबर तक आयोग की वेबसाइट पर आवश्यक जानकारियां भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पूरा करने के बाद अभ्यर्थियों को उसका प्रिंट निकालकर, सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं-सत्यापित प्रतियों के साथ एक लिफाफे में बंद कर के पांच जनवरी की शाम पांच बजे तक आयोग कार्यालय में जमा करना होगा। यह दस्तावेज अभ्यर्थी पंजीकृत डाक से भेज सकते हैं या व्यक्तिगत रूप से आयोग में जमा कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें