कैलिफ़ोर्निया के अटॉर्नी जनरल रॉब बोंटा की अगुवाई में बीस अमेरिकी राज्यों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सितंबर के उस आदेश को चुनौती देते हुए एक मुकदमा दायर किया है, जिसमें नए H-1B वीज़ा पर $100,000 की फीस लगाई गई थी। उन्होंने इस पॉलिसी को "अवैध" और ज़रूरी पब्लिक सर्विस के लिए नुकसानदायक बताया है।
