Trump's H-1B Visa Policy: कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल रॉब बॉन्टा (Rob Bonta) की अगुवाई में अमेरिका के 20 राज्यों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले को चुनौती दी है। अमेरिका के 20 राज्यों ने सितंबर में जारी ट्रंप के उस आदेश को चुनौती दी, जिसमें नए H-1B वीजा की फीस बढ़ाकर $1 लाख कर दी गई। अमेरिकी राज्यों ने इस नीति को गैरकानूनी बताया और कहा कि यह आम लोगों के लिए जरूरी सर्विसेज के लिए सही नहीं है। राज्यों का कहना है कि ट्रंप सरकार ने फेडरल लॉ के तहत अपनी अधिकार सीमा से बाहर जाकर यह फैसला किया, एडमिनिस्ट्रेटिव प्रोसीजर एक्ट का उल्लंघन किया और कांग्रेस को दरकिनार किया। एच-1बी वीजा की बढ़ी हुई फीस केवल 21 सितंबर 2025 के बाद दाखिल किए गए नए एप्लीकेशन पर लागू होगा।
