Trump Tariffs: अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के तीन सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के घोषित किए गए राष्ट्रीय आपातकाल को खत्म करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया है। इसी आपातकालीन ऐलान के तहत भारत से आयात होने वाले सामानों पर 50% तक टैरिफ लगाया गया था। अमेरिकी सांसदों ने इन टैरिफ को गैरकानूनी बताया और चेतावनी दी कि इससे अमेरिकी वर्कर्स, कंज्यूमर्स और भारत-अमेरिका संबंधों को नुकसान पहुँचेगा। यह रिजॉल्यूशन अमेरिकी सांसदों डेबोरा रॉस (Deborah Ross), मार्क वीसि (Marc Veasey) और राजा कृष्णमूर्ति (Raja Krishnamoorthi) ने पेश किया। इससे पहले एक और प्रस्ताव के जरिए ब्राजील पर लगाए गए इसी तरह के आपातकाल-आधारित टैरिफ को वापस लेने और राष्ट्रपति की आपात शक्तियों के जरिए टैरिफ लगाने की शक्ति को सीमित करने की कोशिश की गई थी।
