पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी जेमिमा गाल्डस्मिथ को भी उनकी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है। उन्होंने जेल में बंद इमरान की सुरक्षा के लिए सोशल मीडिया साइट एक्स के मालिक और अमेरिकी बिजनेस मैन एलॉन मस्क से मदद मांगी है। अपनी पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाया है कि इमरान खान की सुरक्षा से जुड़ी उनकी पोस्ट की पहुंच को प्लैटफॉर्म पर जानबुझ कर सीमित किया जा रहा है। उनकी पोस्ट की रीच उस तरह की नहीं आ रही है, जैसी आमतौर पर रहती है। अपनी पोस्ट में उन्होंने मस्क से एक्स पर लगाई जा रही पाबंदी के मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।
