Get App

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan की सुरक्षा के लिए पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने एलॉन मस्क से मांगी मदद

अडियाला जेल में कैद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की सलामति की फिक्र अब उनकी पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ को भी सताने लगी है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अमेरिकी बिजनेसमैन एलॉन मस्क से इमरान खान की मदद की मांग की है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 13, 2025 पर 10:12 AM
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan की सुरक्षा के लिए पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने एलॉन मस्क से मांगी मदद
अपनी पोस्ट में उन्होंने मस्क से एक्स पर लगाई जा रही पाबंदी के मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी जेमिमा गाल्डस्मिथ को भी उनकी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है। उन्होंने जेल में बंद इमरान की सुरक्षा के लिए सोशल मीडिया साइट एक्स के मालिक और अमेरिकी बिजनेस मैन एलॉन मस्क से मदद मांगी है। अपनी पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाया है कि इमरान खान की सुरक्षा से जुड़ी उनकी पोस्ट की पहुंच को प्लैटफॉर्म पर जानबुझ कर सीमित किया जा रहा है। उनकी पोस्ट की रीच उस तरह की नहीं आ रही है, जैसी आमतौर पर रहती है। अपनी पोस्ट में उन्होंने मस्क से एक्स पर लगाई जा रही पाबंदी के मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।

जेमिमा ने कहा कि उनके दोनों बेटों को भी अडियाला जेल पर बंद इमरान खान से मिलने नहीं दिया जा रहा है। एक्स पर सार्वजनिक रूप से जेमिमा ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा खान के साथ किए जा रहे बर्ताव और कानूनी मुश्किलों के बारे में उनके अपडेट ‘लोगों तक नहीं पहुंच रहे हैं’, उनके पोस्ट की पहुंच को पाकिस्तान के भीतर और वैश्विक स्तर पर भी रोका जा रहा है। उन्होंने मस्क से अपने अकाउंट पर विजिबिलिटी फिल्टरिंग को ठीक करने का आग्रह किया।

जेमिमा ने अपने पोस्ट में कहा कि उनके पूर्व पति और दो बेटों के पिता इमरान को गैर-कानूनी तरीके से 22 महीनों से जेल में अकेले कैद में रखा गया है। उनके बेटों को अपने पिता से मिलने से रोक दिया गया है। पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के नेता इमरान साधारण बंदी नहीं हैं, वो एक राजनीतिक कैदी हैं, जिन्हें बुनियादी अधिकारों से महरूम रखा गया है। उन्हें किस तरह कैद किया गया है? दुनिया को यह बताने के लिए एक्स की एकमात्र जगह है। फिर भी, उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान के अंदर और दुनिया भर में उनके पोस्ट की पहुंच को ‘लगभग शून्य कर दिया गया है’।

उन्होंने लिखा, ‘आपने बोलने की आजादी का वादा किया था, न कि 'बोलने की आजादी लेकिन कोई सुनेगा नहीं'।’ गोल्डस्मिथ ने पहले भी पाकिस्तानी अधिकारियों पर अपने बेटों को उनके पिता से बात करने से रोकने और अगर वे देश आने की कोशिश करते हैं तो उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें