Get App

पाकिस्तान के PM की हो गई बेइज्जती, पुतिन ने कराया 40 मिनट तक इंतजार फिर जबरन मीटिंग में घुसे शहबाज शरीफ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को तुर्कमेनिस्तान में हुई बैठक के दौरान एक असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। अपने विदेश मंत्री इशाक डार के साथ करीब 40 मिनट इंतज़ार करने के बाद उन्होंने उस कमरे में जाने का फैसला किया, जहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के साथ अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 9:49 PM
पाकिस्तान के PM की हो गई बेइज्जती, पुतिन ने कराया 40 मिनट तक इंतजार फिर जबरन मीटिंग में घुसे शहबाज शरीफ
पुतिन ने शहबाज शरीफ को 40 मिनट तक करवाया इंतजार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तुर्कमेनिस्तान में हुए एक अंतरराष्ट्रीय फोरम में उस समय असहज स्थिति में पड़ गए, जब उन्हें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए करीब 40 मिनट इंतजार करना पड़ा। यह कार्यक्रम तुर्कमेनिस्तान की न्यूट्रैलिटी की 30वीं सालगिरह के अवसर पर आयोजित किया गया था, जिसमें रूस, तुर्की, ईरान और पाकिस्तान के नेताओं को भी शामिल होने के लिए बुलाया गया था।

पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM

RT इंडिया की एक वीडियो में शहबाज शरीफ को एक कमरे में बेचैनी से चहलकदमी करते हुए देखा गया, जहां वह पुतिन के साथ अपनी निर्धारित बैठक शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और काफी चर्चाओं का विषय बन गया।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को तुर्कमेनिस्तान में हुई बैठक के दौरान एक असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। अपने विदेश मंत्री इशाक डार के साथ करीब 40 मिनट इंतज़ार करने के बाद उन्होंने उस कमरे में जाने का फैसला किया, जहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के साथ अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। बताया जा रहा है कि शरीफ वहां केवल करीब 10 मिनट ही रुके और फिर बाहर निकल गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें