Get App

जापान में इंटरेस्ट रेट 0.75 फीसदी के पार जा सकता है, BoJ 19 दिसंबर को 25 बीपीएस बढ़ा सकता है रेट

बैंक ऑफ जापान के अधिकारियों का मानना है कि इंटरेस्ट रेट में वृद्धि की साइकिल खत्म होने से पहले इंटरेस्ट रेट 0.75 फीसदी को पार कर जाएगा। जापान का केंद्रीय बैक 19 दिसंबर को इंटरेस्ट रेट 0.25 फीसदी बढ़ाने का ऐलान कर सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 8:07 PM
जापान में इंटरेस्ट रेट 0.75 फीसदी के पार जा सकता है, BoJ 19 दिसंबर को 25 बीपीएस बढ़ा सकता है रेट
अगले हफ्ते की वृद्धि के बाद भी इंटरेस्ट रेट में वृद्धि का सिलसिला जारी रह सकता है।

जापान के केंद्रीय बैंक बैंक ऑफ जापान (बीओजे) के अधिकारियों का मानना है कि इंटरेस्ट रेट में वृद्धि की साइकिल खत्म होने से पहले इंटरेस्ट रेट 0.75 फीसदी को पार कर जाएगा। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने यह जानकारी दी। इसका मतलब है कि अगले हफ्ते की वृद्धि के बाद भी इंटरेस्ट रेट में वृद्धि का सिलसिला जारी रह सकता है।

न्यूट्रल रेट को लेकर असमंजस 

इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक, अधिकारियों का मानना है कि अगर इंटरेस्ट बढ़कर 0.75 फीसदी तक पहुंच जाता है तो बीओजी के रेट को न्यूट्रल रेट माना जाएगा। हालांकि, कुछ अधिकारियों का मानना है कि 1 फीसदी का रेट भी न्यूट्रल रेट से कम होगा। न्यूट्रल रेट वह लेवल है, जिस पर केंद्रीय बैंक की पॉलिसी न तो सख्त और न ही उदार मानी जाती है। यह आम तौर पर किसी रेट साइकिल का समापन होता है।

गवर्नर ने मार्केट की अटकलों को हवा दी थी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें