Get App

नए इनवेस्टर को कितना पैसा इक्विटी और कितना डेट में इनवेस्ट करना चाहिए?

एसेट ऐलोकेशन के लिए कोई एक सिद्धांत नहीं है। यह इनवेस्टर की इनकम, खर्च और रिस्क लेने की क्षमता पर निर्भर करता है। एसेट ऐलोकेशन का बुनियादी सिद्धांत कहता है कि आपका 50 फीसदी निवेश इक्विटी और 50 फीसदी फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स में होना चाहिए

Your Money Deskअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 10:52 PM
नए इनवेस्टर को कितना पैसा इक्विटी और कितना डेट में इनवेस्ट करना चाहिए?
नए इनवेस्टर्स फ्लेक्सीकैप या लार्जकैप फंड के साथ शुरुआत कर सकते हैं।

नए इनवेस्टर्स के सामने अक्सर यह सवाल होता है कि उन्हें शेयरों में कितना और डेट में कितना इनवेस्ट करना चाहिए। इसका मतलब यह है कि उन्हें एसेट ऐलोकेशन के बारे में पता नहीं होता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेश में एसेट ऐलोकेशन बहुत जरूरी है। हालांकि, एसेट ऐलोकेशन अलग-अलग इनवेस्टर के लिए अलग-अलग होता है। यह इनवेस्टर की इनकम, खर्च और रिस्क लेने की क्षमता पर निर्भर करता है।

एसेट ऐलोकेशन का बुनियादी सिद्धांत

Asset Allocation का बुनियादी सिद्धांत कहता है कि आपका 50 फीसदी निवेश इक्विटी और 50 फीसदी फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स में होना चाहिए। इसका फायदा यह है कि इक्विटी में निवेश से आपको अट्रैक्टिव रिटर्न मिलता है, जबकि डेट में निवेश से आपके पोर्टफोलियो को सुरक्षा मिलती है।

उम्र पर निर्भर है इक्विटी में निवेश का हिस्सा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें