भारत में आयुष (AYUSH) यानी आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी उपचार का चलन लगातार बढ़ रहा है। कई लोग अब एलोपैथी के साथ-साथ इन पारंपरिक तरीकों पर भरोसा कर रहे हैं। लेकिन जब बात हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम की आती है, तो आयुष अस्पताल में भर्ती होने पर दिक्कतें सामने आती हैं। कई बार बीमा कंपनियां क्लेम रिजेक्ट कर देती हैं, जिससे मरीज और परिवार को आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है।
