Get App

बचत में छोटी गलतियां बन सकती हैं बड़ी मुसीबत... FD, RD और SIP में समझदारी से करें निवेश

FD, RD और SIP जैसी बचत योजनाओं में छोटी गलतियां लंबे समय में बड़ा नुकसान कर सकती हैं। सही रणनीति और अनुशासन से बचत सुरक्षित रहती है और भविष्य आर्थिक रूप से मजबूत बनता है।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Dec 13, 2025 पर 8:36 PM
बचत में छोटी गलतियां बन सकती हैं बड़ी मुसीबत... FD, RD और SIP में समझदारी से करें निवेश

आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसकी बचत सुरक्षित रहे और भविष्य के लिए मजबूत आधार बने। लेकिन अकसर लोग छोटी-छोटी वित्तीय गलतियां कर बैठते हैं, जिनका असर लंबे समय तक उनकी आर्थिक स्थिति पर पड़ता है। FD, RD और SIP जैसी योजनाएं आम लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं, लेकिन इन्हें सही तरीके से न अपनाने पर बचत का फायदा कम हो सकता है।

आम गलतियां जो लोग करते हैं

- सिर्फ FD पर निर्भर रहना: कई लोग सोचते हैं कि फिक्स्ड डिपॉजिट ही सबसे सुरक्षित विकल्प है। लेकिन महंगाई दर को देखते हुए FD का रिटर्न कई बार पर्याप्त नहीं होता।

- RD में अनुशासन की कमी: रेकरिंग डिपॉजिट में समय पर किस्त न जमा करने से ब्याज का नुकसान होता है।

- SIP को बीच में रोक देना: लोग थोड़े समय बाद ही SIP बंद कर देते हैं, जबकि लंबी अवधि में ही इसका असली फायदा मिलता है।

- बिना लक्ष्य के बचत करना: अगर बचत का कोई स्पष्ट उद्देश्य नहीं है, तो निवेश का सही उपयोग नहीं हो पाता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें