निवेश करना हर किसी के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित बनाने का तरीका है। लेकिन अकसर लोग यह सोचते ही नहीं कि उनकी मृत्यु के बाद उनके लॉक-इन निवेश का क्या होगा। बैंक खाते और फिक्स्ड डिपॉजिट जैसी चीजों तक परिवार आसानी से पहुंच सकता है, लेकिन PPF, EPF, NPS और ELSS जैसे लॉक-इन निवेश अलग नियमों के तहत आते हैं।
