Get App

Stocks in Focus: IndusInd Bank में 9.5% हिस्सेदारी खरीदेगा HDFC Bank? मिली RBI से मंजूरी

Stocks in Focus: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने RBI से इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में अधिक होल्डिंग की मंजूरी मांगी और आरबीआई ने इसकी मंजूरी दे दी। जानिए कि एचडीएफसी बैंक की योजना क्या इंडसइंड बैंक के शेयरों को खरीदने की है और इसकी ग्रुप एंटिटीज की अभी इंडसइंड बैंक में कितनी होल्डिंग है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 16, 2025 पर 4:29 PM
Stocks in Focus: IndusInd Bank में 9.5% हिस्सेदारी खरीदेगा HDFC Bank? मिली RBI से मंजूरी
Stocks in Focus: केंद्रीय बैंक RBI ने देश के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में कुल मिलाकर यानी कि सभी ग्रुप एंटिटीज को मिलाकर 9.5% हिस्सेदारी रखने की मंजूरी मिल गई है।

Stocks in Focus: केंद्रीय बैंक RBI ने देश के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में कुल मिलाकर यानी कि सभी ग्रुप एंटिटीज को मिलाकर 9.5% हिस्सेदारी रखने की मंजूरी मिल गई है। एचडीएफसी बैंक ने एक कारोबारी दिन पहले सोमवार की देर रात एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। आरबीआई से इस मंजूरी के खुलासे के बाद आज अगले दिन यानी मंगलवार 16 दिसंबर को दोनों के शेयरों में फिलहाल खास असर नहीं दिख रहा है। दोनों के ही शेयर फिलहाल रेड जोन में हैं। एचडीएफसी बैंक के शेयर आज बीएसई पर 0.26% की गिरावट के साथ ₹993.30 (HDFC Bank Share Price) और इंडसइंड बैंक के शेयर 0.72% की फिसलन के साथ ₹845.15 (IndusInd Bank Share Price) पर बंद हुए हैं।

HDFC Bank ने क्या जानकारी दी IndusInd Bank में होल्डिंग को लेकर?

एचडीएफसी बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि आरबीआई से इसे इंडसइंड बैंक में एग्रीगेट 9.5% होल्डिंह रखने की मंजूरी मिल गई है। इसका मतलब है कि एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस, एचडीएफसी पेंशन फंड और एचडीएफसी सिक्योरिटीज जैसी ग्रुप एंटिटीज के स्पांसर या प्रमोटर के तौर पर एचडीएफसी बैंक को इंडसइंड बैंक में पेड-अप शेयर कैपिटल का 9.5% होल्ड करने की मंजूरी मिली है। यह अप्रूवल एक साल यानी 14 दिसंबर 2026 तक के लिए वैलिड है। अब बैंक को यह सुनिश्चित करना है कि इंडसइंड बैंक में इसकी एग्रीगेट होल्डिंग 9.5% से अधिक न होने पाए।

आरबीआई के नियमों के मुताबिक एग्रीगेट होल्डिंग का मतलब है कि एक ही मैनेजमेंट और कंट्रोल के भीतर बैंक, म्यूचूअल फंड्स, ट्रस्चटीज और प्रमोटर ग्रुप एंटिटीज की कुल होल्डिंग है। वैसे बैंक का कहना है कि उसका इंडसइंड बैंक में हिस्सेदारी खरीदने का कोई इरादा को नहीं है लेकिन ग्रुप एंटिटीज की एग्रीगेट होल्डिंग 5% के पार जा सकती है तो आरबीआई से मंजूरी लेनी जरूरी हो गई। ऐसे में बैंक ने ग्रुप एंटिटीज की तरफ से आरबीआई से मंजूरी मांगी और यह मिल गई। अभी की बात करें तो सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से एचडीएफसी म्यूचु्ल फंड के एचडीएफसी मिडकैप फंड की इंडसइंड बैंक में 4.03% होल्डिंग है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें