Stocks in Focus: केंद्रीय बैंक RBI ने देश के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में कुल मिलाकर यानी कि सभी ग्रुप एंटिटीज को मिलाकर 9.5% हिस्सेदारी रखने की मंजूरी मिल गई है। एचडीएफसी बैंक ने एक कारोबारी दिन पहले सोमवार की देर रात एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। आरबीआई से इस मंजूरी के खुलासे के बाद आज अगले दिन यानी मंगलवार 16 दिसंबर को दोनों के शेयरों में फिलहाल खास असर नहीं दिख रहा है। दोनों के ही शेयर फिलहाल रेड जोन में हैं। एचडीएफसी बैंक के शेयर आज बीएसई पर 0.26% की गिरावट के साथ ₹993.30 (HDFC Bank Share Price) और इंडसइंड बैंक के शेयर 0.72% की फिसलन के साथ ₹845.15 (IndusInd Bank Share Price) पर बंद हुए हैं।
