सिप म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश का आसान तरीका है। खासकर नौकरी करने वाले लोग हर महीने अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा सिप में निवेश कर लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। शेयरों में भी सिप से निवेश कर बड़ा इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो तैयार किया जा सकता है। किसी शेयर में सिप से निवेश करने के कई फायदे हैं। इससे निवेश पर मार्केट में उतारचढ़ाव का ज्यादा असर नहीं पड़ता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
