Park Medi World Listing IPO Listing: पार्क मेडी वर्ल्ड की 17 दिसंबर को लिस्टिंग कुछ खास अच्छी नहीं रही। शेयर BSE पर लगभग 4 प्रतिशत नुकसान के साथ 155.60 रुपये और NSE पर लगभग 2 प्रतिशत घाटे के साथ 158.80 रुपये पर लिस्ट हुआ। फिर तुरंत ही शेयर में तेजी आई और इसने BSE पर 6.5 प्रतिशत और NSE पर 4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। IPO प्राइस 162 रुपये प्रति शेयर था।
