Get App

Park Medi World Listing: 4% गिरावट में लिस्टिंग के बाद 6% तक उछला शेयर, बाद में 7% टूटकर बंद

Park Medi World Listing: IPO में QIB के लिए रिजर्व हिस्सा 12.07 गुना, NII के लिए रिजर्व हिस्सा 15.93 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.32 गुना भरा। कंपनी ने अप्रैल-सितंबर 2025 के दौरान 139.1 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया

Ritika Singhअपडेटेड Dec 17, 2025 पर 4:18 PM
Park Medi World Listing: 4% गिरावट में लिस्टिंग के बाद 6% तक उछला शेयर, बाद में 7% टूटकर बंद
Park Medi World नॉर्थ इंडिया में पार्क हॉस्पिटल ब्रांड के तहत हॉस्पिटल चेन चलाती है।

Park Medi World Listing IPO Listing: पार्क मेडी वर्ल्ड की 17 दिसंबर को लिस्टिंग कुछ खास अच्छी नहीं रही। शेयर BSE पर लगभग 4 प्रतिशत नुकसान के साथ 155.60 रुपये और NSE पर लगभग 2 प्रतिशत घाटे के साथ 158.80 रुपये पर लिस्ट हुआ। फिर तुरंत ही शेयर में तेजी आई और इसने BSE पर 6.5 प्रतिशत और NSE पर 4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। IPO प्राइस 162 रुपये प्रति शेयर था।

बाद में शेयर BSE पर 4.8 प्रतिशत गिरावट के साथ 148.15 रुपये और NSE पर 6.77 प्रतिशत गिरावट के साथ 148.05 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का 920 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 10 से 12 दिसंबर के बीच खुला था। इसे कुल 8.52 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

पार्क मेडी वर्ल्ड नॉर्थ इंडिया में पार्क हॉस्पिटल ब्रांड के तहत हॉस्पिटल चेन चलाती है। इसके NABH से मान्यता प्राप्त 14 मल्टी-सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल हैं। इनमें से 8 अस्पताल हरियाणा में, एक नई दिल्ली में, 3 पंजाब में और 2 राजस्थान में हैं। IPO में 770 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए। साथ ही प्रमोटर डॉ. अजीत गुप्ता की ओर से 150 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल रहा।

IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 12.07 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 15.93 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.32 गुना भरा। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 276 करोड़ रुपये जुटाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें