Gold rates : अमेरिका और वेनेजुएला के बीच संकट गहराने और ओवर सप्लाई की आशंका से क्रूड कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट 60 डॉलर के करीब दिख रहा है। उधर,चांदी रिकॉर्ई हाई पर पहुंच गई है। लेकिन गोल्ड US जॉब डाटा से पहले ऊपरी स्तरों से थोड़ा हल्का हुआ है। घरेलू बाजार की बात करें तो सुबह करीब 9:50 बजे MCX पर फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स 0.48 फीसदी गिरकर 1,33,492 प्रति 10 ग्राम पर नजर आ रहा था। वहीं, MCX पर मार्च सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट्स 1.64 फीसदी गिरकर 1,94,657 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।
