Market Cues : 26032 के ऊपर टिकने पर ही आएगी तेजी, तब तक पॉजिटिव रुझान के साथ कंसोलिडेशन जारी रहने की उम्मीद
Market Trend : एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर निफ्टी 50 फिर से 26,032 के ऊपर टिक पाता है तो आने वाले सेशन में 26,200–26,300 की तरफ रैली से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि। ऐसा होने तक यह कंसोलिडेट हो सकता है। इसके लिए सपोर्ट 25,750–25,700 के ज़ोन में रहेगा
Trade Setup : सिर्फ़ 25,700 से नीचे जाने पर ही शॉर्ट-टर्म ट्रेंड रिवर्सल का संकेत मिलेगा,जिसमें निफ्टी 25,300 की ओर करेक्शन के लिए जा सकता है। नहीं तो, एक बार यह कंसोलिडेशन खत्म होने के बाद ऊपर की ओर ब्रेकआउट होने की संभावना है
Stock market news : निफ्टी 50 ने अपनी दो दिन की तेजी का सिलसिला तोड़ दिया और 15 दिसंबर को मामूली गिरावट के साथ सेशन खत्म हुआ। इंडेक्स सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना रहा, लेकिन बोलिंगर बैंड्स (26,032) की मिडलाइन से थोड़ा नीचे रहा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर निफ्टी 50 फिर से 26,032 के ऊपर टिक पाता है तो आने वाले सेशन में 26,200–26,300 की तरफ रैली से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि। ऐसा होने तक यह कंसोलिडेट हो सकता है। इसके लिए सपोर्ट 25,750–25,700 के ज़ोन में रहेगा।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,939, 25,905 और 25,851
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 26,048, 26,081 और 26,136
निफ्टी 50 ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया, जो पॉजिटिव है, लेकिन यह पिछले दिन के हाई से ऊपर बंद नहीं हो पाया। इंडेक्स सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना रहा, लेकिन बोलिंगर बैंड की मिडलाइन से ऊपर बंद होने में नाकाम रहा। स्टोकेस्टिक RSI ने पॉजिटिव क्रॉसओवर बनाए रखा, जबकि RSI थोड़ा गिरकर 53.68 पर आ गया और रेफरेंस लाइन से थोड़ा नीचे रहा। हिस्टोग्राम की कमजोरी लगातार तीसरे सेशन में कम हुई, लेकिन MACD रेफरेंस लाइन से नीचे रहा। ये सभी इंडिकेटर पॉजिटिव रुझान के साथ कंसोलिडेशन का संकेत दे रहे हैं।
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 59,533, 59,646, and 59,830
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 59,165, 59,052, and 58,868
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 60,907, 62,337
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 58,988, 58,638
बैंक निफ्टी ने एक बुलिश कैंडल बनाया और नीचे की ओर ढलान वाली रेजिस्टेंस ट्रेंडलाइन के ऊपर बंद हुआ, साथ ही सभी अहम मूविंग एवरेज और बोलिंगर बैंड की मिडलाइन के ऊपर भी बना रहा, जो एक पॉजिटिव संकेत है। स्टोकेस्टिक RSI ने बुलिश क्रॉसओवर बनाए रखा, जबकि RSI बढ़कर 59.18 हो गया, हालांकि यह रेफरेंस लाइन से नीचे रहा। हिस्टोग्राम में कमजोरी और कम हो गई, हालांकि MACD रेफरेंस लाइन से नीचे बना रहा। ये सभी इंडिकेटर सावधानी भरी उम्मीद के साथ बेहतर होते मोमेंटम का संकेत दे रहे हैं।
एक्सपर्ट की राय
ICICI सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ डेरिवेटिव्स एंड क्वांट रिसर्च,जय ठक्कर का कहना है कि निफ्टी 26,300–25,700 की बड़ी रेंज में कंसोलिडेट हो रहा है और इसके अंदर शॉर्ट-टर्म रेंज 25,700–26,000 है। 26,000 स्ट्राइक पर सबसे ज़्यादा कुल पुट ओपन इंटरेस्ट है, जिससे यह लेवल इंडेक्स में आगे की चाल तय करने में बहुत ज़रूरी हो गया है। अगर इंडेक्स 26,000 से ऊपर जाता है, तो इसके 26,300 और उससे ऊपर जाने की गुंजाइश है, जबकि 26,000 से नीचे आने पर यह 25,700–26,000 की शॉर्ट-टर्म रेंज में वापस फिसल सकता है।
सिर्फ़ 25,700 से नीचे जाने पर ही शॉर्ट-टर्म ट्रेंड रिवर्सल का संकेत मिलेगा, जिसमें निफ्टी 25,300 की ओर करेक्शन के लिए जा सकता है। नहीं तो, एक बार यह कंसोलिडेशन खत्म होने के बाद ऊपर की ओर ब्रेकआउट होने की संभावना है।
FII इंडेक्स की पोजीशन नेगेटिव बनी हुई है, जो लगभग 87,000 कॉन्ट्रैक्ट से बढ़कर 1.50 लाख कॉन्ट्रैक्ट हो गई है। साथ ही इक्विटी कैश सेगमेंट में बिकवाली भी हुई है जो चिंता की बात है। दूसरी ओर, DIIs इक्विटी कैश सेगमेंट में नेट खरीदार बने हुए हैं, जिससे गिरावट को संभालने में मदद मिल रही है। इसलिए, जब तक 25,700 का लेवल बना रहता है,इंडेक्स के लिए शॉर्ट-टर्म रुझान पॉजिटिव रहेगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।