Asian Markets :अमेरिका में महंगाई कम होने से शेयरों और बॉन्ड में तेजी, एशियाई बाजारों में भी लौटी हरियाली

Asian Markets : गुरुवार को S&P 500 इंडेक्स में 0.8% और Nasdaq 100 में 1.5% की तेज़ी के बाद जापान और ऑस्ट्रेलिया के शेयरों में तेजी नजर आ रही है। हॉन्ग कॉन्ग इक्विटी फ्यूचर्स भी हरे निशान में दिख रहा है

अपडेटेड Dec 19, 2025 पर 7:30 AM
Story continues below Advertisement
Global market:गिफ्ट निफ्टी 73.50 अंक यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 25,946.50 पर और जापान का निक्केई 491.50 अंक यानी 1.00 फीसदी की बढ़त के साथ 49,482 पर दिख रहा है

Asian Markets:अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों में नरमी के बाद एशियाई शेयरों में तेज़ी आई हैं। अमेरिका में महंगाई कम होने से से फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की संभावना बढ़ी है। इसके साथ ही टेक सेक्टर की घबराहट कम होने से अमेरिकी शेयरों को और भी सहारा मिला है। गुरुवार को S&P 500 इंडेक्स में 0.8% और Nasdaq 100 में 1.5% की तेज़ी के बाद जापान और ऑस्ट्रेलिया के शेयरों में तेजी नजर आ रही है। हॉन्ग कॉन्ग इक्विटी फ्यूचर्स भी हरे निशान में दिख रहा है।

टेक कंपनियों को दिग्गज कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी इंक. के अच्छे आउटलुक से फायदा हुआ है। इससे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर खर्च और टेक कंपनियों के वैल्यूएशन को लेकर चिंताएं कम हुईं। अमेरिकी शेयरों के वायदा कॉन्ट्रैक्ट में गिरावट आई है। नाइकी इंक. के शेयरों में गिरावट ने अमेरिकी शेयरों के वायदा कॉन्ट्रैक्टों पर दबाव बनाया है। चीन में और कमजोरी के कारण देर के कारोबार में नाइकी इंक. के शेयरों में लगभग 10% की गिरवट आई।

US में आई महंगाई आंकड़ों से पता चलता है कि वहां महंगाई कम हुई है। 2021 की शुरुआत के बाद से कंज्यूमर कीमतों में सबसे धीमी बढ़ोतरी हुई है। महंगाई कम होने से निवेशकों का भरोसा बढ़ाया और फेड रेट में कटौती की उम्मीदों के बढ़ने के कारण ट्रेजरी बॉन्ड को मज़बूती मिली।


एशियाई इंडेक्सों पर एक नजर

गिफ्ट निफ्टी 73.50 अंक यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 25,946.50 पर और जापान का निक्केई 491.50 अंक यानी 1.00 फीसदी की बढ़त के साथ 49,482 पर दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स 1.08 यानी 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त दिखा रहा है। हैंगसेंग में 114.87 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं, ताइवान के बाजार में 360.41 अंक यानी 1.31 फीसदी की बढ़त के साथ 27,790 के आसपास कारोबार हो रहा है। कोस्पी में भी 18.01 अंक यानी 0.45 फीसदी की तेजी है। जबकि, शांघाई कंपोजिट 1.95 अंक यानी 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त दिखा रहा है।

 

 

IT Stocks : IT शेयरों का जोश हाई, NIFTY IT में डेली चार्ट पर गोल्डन क्रॉसओवर हुआ कन्फर्म

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।