Rupee Vs Dollar: मंगलवार 16 दिसंबर को लगातार चौथे सेशन में भारतीय रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया। नॉन-डिलिवरेबल फॉरवर्ड (NDF) पोजीशन की मैच्योरिटी से जुड़ी डॉलर की मज़बूत डिमांड और विदेशी पोर्टफोलियो इन्वेस्टर (FPI) के लगातार आउटफ्लो के दबाव के चलते रुपये में यह गिरावट आई।
