Lionel Messi: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी इस समय GOAT इंडिया टूर पर है। लियोनेल मेसील का GOAT इंडिया टूर के तीसरे दिन का हैं, जिसकी शुरुआत कोलकाता से हुई। कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में मेसी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला, जो बाद में अफरा-तफरी में बदल गया। हजारों फैंस महंगे टिकट लेकर लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के लिए साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन उन्हें मेसी की एक झलक तक नहीं मिल सकी। गुस्से में फैंस बेकाबू हो गए और कुछ दर्शकों ने कुर्सियां तोड़ दीं और मैदान में भी उतर आए।
