Get App

Lionel Messi: इतनी महंगी ली थी टिकट... नहीं मिली मेसी की झलक, अब मिलेगा पूरा रिफंड!

Lionel Messi: लियोनेल मेसी का तीन दिन का भारत दौरा कोलकाता से शुरू हुआ। साल्ट लेक स्टेडियम में मेसी को देखने के लिए भारी भीड़ पहुंची, लेकिन खराब इंतजामों के कारण फैंस को उनकी झलक नहीं मिल सकी। इससे नाराज दर्शकों ने हंगामा किया और स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई। बाद में ऑर्गनाइजर ने टिकट के पैसे वापस करने का भरोसा दिलाया है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Dec 13, 2025 पर 9:23 PM
Lionel Messi: इतनी महंगी ली थी टिकट... नहीं मिली मेसी की झलक, अब मिलेगा पूरा रिफंड!
Lionel Messi: कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में मेसी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला

Lionel Messi: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी इस समय GOAT इंडिया टूर पर है। लियोनेल मेसील का GOAT इंडिया टूर के तीसरे दिन का हैं, जिसकी शुरुआत कोलकाता से हुई। कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में मेसी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला, जो बाद में अफरा-तफरी में बदल गया। हजारों फैंस महंगे टिकट लेकर लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के लिए साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन उन्हें मेसी की एक झलक तक नहीं मिल सकी। गुस्से में फैंस बेकाबू हो गए और कुछ दर्शकों ने कुर्सियां तोड़ दीं और मैदान में भी उतर आए।

फैंस ने कहा कि टिकट खरीदने के बावजूद खराब इंतजामों की वजह से वे अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर को देख नहीं पाए। इस घटना के बाद दर्शकों ने रिफंड की मांग की, जिस पर अब आयोजकों ने टिकट के पैसे वापस करने का भरोसा दिलाया है।

जल्द होगा रिफंड

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल प्रशासन ने बताया है कि ऑर्गनाइजर ने लिखकर भरोसा दिया है कि साल्ट लेक स्टेडियम में हुए बवाल के बाद लियोनेल मेसी के GOAT टूर 2025 कोलकाता लेग के टिकट के पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे। अधिकारियों ने साफ किया कि टिकट रिफंड की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी, ताकि फैंस को किसी तरह की परेशानी न हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें