Axar Patel: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले चौथे मुकाबले से पहले ऑलराउंडर अक्षर पटेल को लेकर बड़ी खबर आ रही है। अक्षर पटेल साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले बाकी दो मुकाबलों के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। तबीयत खराब होने की वजह से अक्षर पटेल साउथ अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए दो टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं। अक्षर पटेल 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भी नहीं खेल पाए थे। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। ये मैच 17 दिसंबर को लखनऊ और 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
