Get App

Axar Patel: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए अक्षर पटेल

Axar Patel: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले बाकी दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। अक्षर पटेल 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भी नहीं खेल पाए थे। बीसीसीआई ने अक्षर पटेल की जगह शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Dec 15, 2025 पर 8:25 PM
Axar Patel: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए अक्षर पटेल
अक्षर पटेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए पहले दो टी20 मैच खेले और इनमें कुल तीन विकेट लिए

Axar Patel: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले चौथे मुकाबले से पहले ऑलराउंडर अक्षर पटेल को लेकर बड़ी खबर आ रही है। अक्षर पटेल साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले बाकी दो मुकाबलों के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। तबीयत खराब होने की वजह से अक्षर पटेल साउथ अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए दो टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं। अक्षर पटेल 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भी नहीं खेल पाए थे। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। ये मैच 17 दिसंबर को लखनऊ और 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

इसी बीच मेन्स सीनियर चयन समिति ने आखिरी दो टी20 मैचों के लिए अक्षर पटेल की जगह शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया है। फिलहाल अक्षर टीम के साथ लखनऊ में ही मौजूद हैं, जहां डॉक्टर उनकी सेहत की आगे जांच करेंगे और उसी के आधार पर आगे का फैसला लिया जाएगा।

बीसीसीआई ने जानकारी

बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज में कहा, “टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल बीमारी के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाकी दो IDFC फर्स्ट बैंक टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं। हालांकि वह टीम के साथ लखनऊ में मौजूद हैं, जहां उनकी सेहत का आगे मेडिकल आकलन किया जाएगा।” रिलीज में आगे कहा गया, “मेन्स चयन समिति ने लखनऊ और अहमदाबाद में होने वाले टी20 मुकाबलों के लिए अक्षर की जगह शाहबाज अहमद को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें