Virat Kohli: विराट कोहली-ऋषभ पंत खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी! जानें कहां होगा मैच

Virat Kohli: कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद को राज्य सरकार से चिन्नास्वामी स्टेडियम में फिर से मैच कराने की मंजूरी मिल गई है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी के सभी मुकाबले होने की संभावना है, जिसमें विराट कोहली और ऋषभ पंत खेलते हुए नजर आ सकते हैं

अपडेटेड Dec 13, 2025 पर 8:02 PM
Story continues below Advertisement
मंजूरी मिलने के बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम फिर से BCCI की योजना में आ गया है

भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद को राज्य सरकार से स्टेडियम में फिर से मैच कराने की मंजूरी मिल गई है। इस हफ्ते की शुरुआत में वेंकटेश प्रसाद और KSCA के उपाध्यक्ष सुजीत सोमसुंदर ने बेलगावी में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की थी। इस दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम में फिर से मैच कराने को लेकर चर्चा सकारात्मक रही।

मंजूरी मिलने के बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम फिर से BCCI की योजना में आ गया है। शुरुआती तौर पर KSCA कुछ मैच अलूर में कराएगा, जबकि विराट कोहली के विजय हजारे ट्रॉफी के सभी मुकाबले उनके घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने की संभावना है। संभावित खिलाड़ियों में विराट कोहली और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम शामिल हैं और दोनों पहले तीन मैच खेल सकते हैं।

विराट खेल सकते हैं मैच


ESPNcricinfo के रिपोर्ट के मुताबिक, "KSCA की महाराजा ट्रॉफी अगस्त में मैसूर शिफ्ट कर दी गई थी और इसी कारण ICC महिला वर्ल्ड कप के फाइनल समेत पांच में से कोई भी मैच इस स्टेडियम में नहीं कराया गया।" रिपोर्ट के मुताबिक, "विराट कोहली और ऋषभ पंत की लोकप्रियता को देखते हुए KSCA करीब 2,000 से 3,000 दर्शकों के लिए कुछ स्टैंड आम लोगों के लिए खोलने की योजना बना रहा है।"

जरूरी सुधार किए जाएंगे

इससे पहले जस्टिस जॉन माइकल डी’कुन्हा आयोग ने स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए उपयुक्त नहीं बताया था। ये टिप्पणी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पहली आईपीएल जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ की जांच के बाद आई थी। जून में हुई इस घटना में 11 लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हुए थे, जिसके बाद यहां किसी भी बड़े स्तर के क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं किया गया। बैठक में वेंकटेश प्रसाद की अगुआई वाली KSCA कमेटी ने भरोसा दिलाया कि जस्टिस जॉन माइकल डी’कुन्हा आयोग की रिपोर्ट के आधार पर जरूरी सुधार किए जाएंगे।

IND vs SA Live Streaming: सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी भारत और साउथ अफ्रीका, जानें फ्री में कहां पर देखें मैच

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।