Nifty trend : FIIs की बिकवाली और कमजोर ग्लोबल सेंटिमेंट से बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी 100 प्वाइंट फिसला है। एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, RIL और इंफोसिस ने प्रेशर बनाया है। बैंक निफ्टी भी 350 प्वाइंट नीचे है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है। इधर रुपया भी रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया है। लगातार चार दिनों से तेजी में चल रहे मेटल शेयरों में आज मुनाफावसूली नजर आ रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स करीब एक परसेंट कमजोर दिख रहा है। साथ ही कैपिटल मार्केट, डिफेंस, IT और PSU बैंकों में भी बिकवाली हावी है। लेकिन चुनिंदा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो शेयरों में रौनक है।
