Get App

Personal Loan: पर्सनल लोन लेने से पहले खुद से पूछें ये 5 सवाल, तभी मिलेगा सबसे अच्छा और सस्ता कर्ज

Personal Loan: पर्सनल लोन लेते वक्त सिर्फ ब्याज दर देखना काफी नहीं होता। इसमें कई छिपी शर्तें और चार्ज होते हैं। ऐसे में आप खुद से पांच सवाल पूछकर ही सच में सस्ता और बेहतर पर्सनल लोन चुन सकते हैं। जानिए डिटेल।

Suneel Kumarअपडेटेड Dec 17, 2025 पर 10:33 PM
Personal Loan: पर्सनल लोन लेने से पहले खुद से पूछें ये 5 सवाल, तभी मिलेगा सबसे अच्छा और सस्ता कर्ज
प्रोसेसिंग फीस चुपचाप आपके खाते में आने वाली रकम कम कर सकती है।

Personal Loan: आज पर्सनल लोन हर जगह मिल रहा है। बैंक ऐप्स पर, फिनटेक प्लेटफॉर्म्स पर, यहां तक कि SMS के जरिए प्री-अप्रूव्ड ऑफर्स भी आ रहे हैं। यह सुविधा काम की है, लेकिन इसी वजह से लोग अक्सर बिना ठीक से तुलना किए पहला 'ठीक-ठाक' ऑफर चुन लेते हैं।

बेहतर तरीका यह मानकर चलना है कि हर लेंडर पैसा कमाने का अलग तरीका अपनाता है। कोई ब्याज से कमाता है, कोई फीस से, कोई पेनल्टी से और कई बार तीनों से। आपकी जिम्मेदारी है यह पहचानना कि असली लागत कहां छिपी है।

1. ब्याज दर देखिए, लेकिन यह भी समझिए कि वह किस तरह की है

हां, ब्याज दर अहम है, लेकिन एक कदम आगे जाकर देखना जरूरी है। क्या यह पूरी अवधि के लिए फिक्स्ड है या बदल सकती है? बहुत से लोग सिर्फ EMI पर ध्यान देते हैं और भूल जाते हैं कि 24 से 60 महीनों में ब्याज दर का छोटा सा फर्क भी कुल भुगतान को काफी बढ़ा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें