World Meditation Day: आज 21 दिसंबर 2025 को पूरी दुनिया वर्ल्ड मेडिटेशन डे मना रही है। ऐसे समय में यह सवाल सबसे अहम हो जाता है कि आखिर मेडिटेशन की जरूरत पहले से ज्यादा क्यों महसूस हो रही है। भागती हुई जिंदगी, बढ़ता काम का दबाव, नौकरी की अनिश्चितता और बढ़ते कंपिटिशन की दौड़ ने युवाओं और कॉर्पोरेट कर्मचारियों को मानसिक रूप से थका दिया है। स्ट्रेस और एंजायटी अब सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि आम समस्या बन चुकी है।
