Get App

World Meditation Day: भागदौड़ भरी लाइफ में क्यों जरूरी है मेडिटेशन? सिर्फ 15 मिनट का योग लाइफ कर देगा आसान

World Meditation Day: आज 21 दिसंबर 2025 को पूरी दुनिया वर्ल्ड मेडिटेशन डे मना रही है। ऐसे समय में यह सवाल सबसे अहम हो जाता है कि आखिर मेडिटेशन की जरूरत पहले से ज्यादा क्यों महसूस हो रही है

Edited By: Sheetalअपडेटेड Dec 21, 2025 पर 7:03 AM
World Meditation Day: भागदौड़ भरी लाइफ में क्यों जरूरी है मेडिटेशन? सिर्फ 15 मिनट का योग लाइफ कर देगा आसान
World Meditation Day: आज 21 दिसंबर 2025 को पूरी दुनिया वर्ल्ड मेडिटेशन डे मना रही है। (Photo - AI)

World Meditation Day: आज 21 दिसंबर 2025 को पूरी दुनिया वर्ल्ड मेडिटेशन डे मना रही है। ऐसे समय में यह सवाल सबसे अहम हो जाता है कि आखिर मेडिटेशन की जरूरत पहले से ज्यादा क्यों महसूस हो रही है। भागती हुई जिंदगी, बढ़ता काम का दबाव, नौकरी की अनिश्चितता और बढ़ते कंपिटिशन की दौड़ ने युवाओं और कॉर्पोरेट कर्मचारियों को मानसिक रूप से थका दिया है। स्ट्रेस और एंजायटी अब सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि आम समस्या बन चुकी है।

अपनी मन कि शक्ति बढ़ाने पर करें काम

यूथ, कॉरोपेरेट-सरकारी कर्मचारियों के बीच बढ़ते स्ट्रेस, डिप्रेशन के बारे में ओम शांति रिट्रीट सेंटर की निदेशक बीके आशा दीदी ने कहा कि आज लोग अपने काम यानी कर्म पर तो पूरा ध्यान दे रहे हैं, लेकिन करने वाले यानी खुद पर ध्यान देना भूल गए हैं। अच्छी जॉब, बेहतर परफॉर्मेंस और आगे बढ़ने की दौड़ में इंसान यह नहीं देख पा रहा कि वह अंदर से कैसा महसूस कर रहा है। यही वजह है कि मेहनत के बावजूद खुशी और संतोष नहीं मिल पा रहा। ऐसे मे अपनी शक्ति को बढ़ाने के लिए मेडिटेशन की जरूरत सबसे ज्यादा है।

मेडिटेशन कैसे करता है मदद?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें