Taskaree: The Smuggler’s Web ये नाम है इमरान हाशमी की नई सिरीज का जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है। इस सिरीज के लिए इमरान ने ‘स्पेशल ऑप्स’, ‘ए वेडनेसडे’ और ‘स्पेशल 26’ जैसी फिल्में और सिरीज को बनाने वाले नीरज पांडे के साथ हाथ मिलाया है। ये सिरीज 14 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। ‘तस्करी : द स्मग्लर्स वेब’ सिरीज में इमरान एक कस्टम्स ऑफिसर बने हैं, जो किसी भी संदिग्ध चीज को नजरअंदाज नहीं करता। 'तस्करी: द स्मग्लर्स वेब' का पहला टीजर ट्रेलर अभी रिलीज हुआ है।
