Get App

Taskaree: The Smuggler’s Web अब ओटीटी पर स्मग्लर्स को पकड़ेंगे इमरान हाश्मी, नीरज पांडे की नई सिरीज का ट्रेलर हुआ लॉन्च

Taskaree: The Smuggler’s Web हाल की में आई फिल्म ‘हक’ की कामयाबी का जश्न मनाने के बाद अब इमरान हाश्मी अपनी नई पेशकश के साथ तैयार हैं। इसके लिए उन्होंने नीरज पांडे के साथ हाथ मिलाया है। इनकी नई सिरीज ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है और इसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 17, 2025 पर 9:09 PM
Taskaree: The Smuggler’s Web अब ओटीटी पर स्मग्लर्स को पकड़ेंगे इमरान हाश्मी, नीरज पांडे की नई सिरीज का ट्रेलर हुआ लॉन्च
ये सिरीज 14 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

Taskaree: The Smuggler’s Web ये नाम है इमरान हाशमी की नई सिरीज का जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है। इस सिरीज के लिए इमरान ने ‘स्पेशल ऑप्स’, ‘ए वेडनेसडे’ और ‘स्पेशल 26’ जैसी फिल्में और सिरीज को बनाने वाले नीरज पांडे के साथ हाथ मिलाया है। ये सिरीज 14 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। ‘तस्करी : द स्मग्लर्स वेब’ सिरीज में इमरान एक कस्टम्स ऑफिसर बने हैं, जो किसी भी संदिग्ध चीज को नजरअंदाज नहीं करता। 'तस्करी: द स्मग्लर्स वेब' का पहला टीजर ट्रेलर अभी रिलीज हुआ है।

बता दें, इमरान फिलहाल अपने हाल ही में आई फिल्म ‘हक’ की सफलता से फूले नहीं समा रहे हैं। इस फिल्म में उन्होंने यामी गौतम के साथ काम किया था। उनकी फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शक दोनों ने खूब पसंद किया है और फिल्म ने अच्छा खासा बिजनेस भी किया है। फ्राइडे स्टोरीटेलर्स द्वारा प्रोड्यूस की गई इस सिरीज को नीरज पांडे ने बनाया है और राघव जयराथ ने डायरेक्ट की है। इस सिरीज में इमरान और नीरज पहली बार साथ में काम कर रहे हें। हालांकि नीरज इससे पहले नेटफ्लिक्स के साथ 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' और 'खाकी: द बिहार चैप्टर' में काम कर चुके हैं।

इमरान की नई सिरीज में क्या है खास

'तस्करी: द स्मग्लर्स वेब' हमें एयरपोर्ट और कस्टम्स ऑफिसर्स को देखने का एक एकदम अलग नजरिया देती है। इसमें स्मगलर्स की अंदरूनी बातों पर फोकस है और यह थ्रिल, टेंशन और कॉमेडी का मिश्रण है। इस फिल्म में अमृता खानविलकर भी होंगी। इमरान इसमें अर्जुन मीणा का किरदार निभाएंगे, जो एक सुपरिटेंडेंट कस्टम्स ऑफिसर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें