Gold rates : अमेरिका और वेनेजुएला के बीच संकट गहराने और ओवर सप्लाई की आशंका से क्रूड कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट 60 डॉलर के करीब दिख रहा है। उधर,चांदी रिकॉर्ई हाई पर पहुंच गई है। लेकिन गोल्ड US जॉब डाटा से पहले ऊपरी स्तरों से थोड़ा हल्का हुआ है। घरेलू बाजार की बात करें तो सुबह करीब 9:50 बजे MCX पर फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स 0.48 फीसदी गिरकर 1,33,492 प्रति 10 ग्राम पर नजर आ रहा था। वहीं, MCX पर मार्च सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट्स 1.64 फीसदी गिरकर 1,94,657 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।
इन्वेस्टर अब फेडरल रिज़र्व की मॉनेटरी पॉलिसी के आउटलुक के बारे में और अंदाजा लगाने के लिए आज आने वाली US नॉनफार्म पेरोल रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं। उधर CME के FedWatch टूल के अनुसार मार्केट यह मान कर चल रहा है कि जनवरी में 25-बेसिस-प्वाइंच की एक और रेट कट की 76% संभावना है।
एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि इस हफ़्ते सोने और चांदी की कीमतें वोलेटाइल रहेंगी। सोना अमेरिकी मैक्रोइकोनॉमिक डेटा पर रिएक्ट करेगा। बैंक ऑफ़ इंग्लैंड (BoE) और बैंक ऑफ़ जापान (BOJ) की पॉलिसी मीटिंग्स के साथ ही रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी खबरों पर भी नज़र रहेगी।
आज कमोडिटी में कहां होगी कमाई
कमोडिटी में कमाई वाले कॉल बताने के लिए आज हमारे साथ हैं Prithvi Finmart के मनोज कुमार जैन। उनको आज गोल्ड और कॉपर में कमाई के मौके दिख रहे हैं। मनोज कुमार जैन की सलाह है कि MCX COPPER (DEC) में 1096 रुपए के आसपास खरीदारी करें। 1084 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाएं। 1120 रुपए का टारगेट सेट करें।
मनोज कुमार जैन की अगली पसंद गोल्ड है। उनकी राय है कि गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट में 133600 रुपए के आसपास खरीदारी करें। 132800 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 135000 रुपए पर टारगेट सेट करें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।