कई बार पुराने या अनुपयोगी बैंक अकाउंट को बंद करने का मन करता है, लेकिन जल्दबाजी में लोग अनजाने चार्ज और परेशानियों के जाल में फंस जाते हैं। क्या आप जानते हैं कि मिनिमम बैलेंस न होने पर पेंडिंग फीस कट सकती है या कार्ड रिटर्न न करने पर एक्स्ट्रा पेनल्टी लगेगी? RBI के नियमों के बावजूद बैंक अपनी पॉलिसी से क्लोजर चार्ज वसूलते हैं, इसलिए पहले पूरी तैयारी जरूरी है। लाखों ग्राहक हर साल इसी गफलत में फंसते हैं।
