Get App

बैंक अकाउंट बंद करने से पहले सावधान! छिपे चार्ज और गलतियां महंगी पड़ सकती हैं

बैंक अकाउंट बंद करने से पहले ऑटो-डेबिट कैंसिल करें, मिनिमम बैलेंस पेंडिंग चार्ज चेक करें और बैलेंस जीरो रखें।​ कार्ड-चेकबुक जमा कर फॉर्म भरें, जॉइंट अकाउंट में सभी की सहमति लें वरना एक्स्ट्रा फीस लग सकती है।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 11:05 PM
बैंक अकाउंट बंद करने से पहले सावधान! छिपे चार्ज और गलतियां महंगी पड़ सकती हैं

कई बार पुराने या अनुपयोगी बैंक अकाउंट को बंद करने का मन करता है, लेकिन जल्दबाजी में लोग अनजाने चार्ज और परेशानियों के जाल में फंस जाते हैं। क्या आप जानते हैं कि मिनिमम बैलेंस न होने पर पेंडिंग फीस कट सकती है या कार्ड रिटर्न न करने पर एक्स्ट्रा पेनल्टी लगेगी? RBI के नियमों के बावजूद बैंक अपनी पॉलिसी से क्लोजर चार्ज वसूलते हैं, इसलिए पहले पूरी तैयारी जरूरी है। लाखों ग्राहक हर साल इसी गफलत में फंसते हैं।

क्लोजर से पहले ये चार्ज चेक करें

बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस शॉर्टफॉल का पुराना बकाया तोड़ सकते हैं, जैसे SBI में 500 रुपये + GST। क्रेडिट/डेबिट कार्ड, चेकबुक या SMS सर्विस के पेंडिंग चार्ज भी कटेंगे। जॉइंट अकाउंट में सभी की सहमति चाहिए, वरना प्रोसेस रुक जाता है। निजी बैंक जैसे HDFC 6-12 महीने में 500-1000 रुपये लेते हैं, जबकि सरकारी बैंक 1 साल बाद अक्सर फ्री करते हैं। हमेशा लिखित में चार्ज लिस्ट मांगें।

स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया

- ऑटो-डेबिट कैंसल: SIP, EMI, इंश्योरेंस सब डी-लिंक करें, वरना बाउंस चार्ज लगेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें