Get App

Stock Market Holiday: 2026 में 15 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, NSE ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट, देखें

Stock Market Holiday: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने नए साल 2026 के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। अगले साल शेयर बाजार कुल 15 दिनों के लिए बंद रहेगा। ये छुट्टियां राष्ट्रीय पर्वों और देशभर में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों पर रहेंगी। दिलचस्प बात यह है कि इन 15 में से 5 छुट्टियां शुक्रवार को पड़ रही हैं

Vikrant singhअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 9:31 PM
Stock Market Holiday: 2026 में 15 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, NSE ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट, देखें
Stock Market Holiday: अगले साल बजट के दिन एक विशेष ट्रेडिंग सेशन भी हो सकता है

Stock Market Holiday: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने नए साल 2026 के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। अगले साल शेयर बाजार कुल 15 दिनों के लिए बंद रहेगा। ये छुट्टियां राष्ट्रीय पर्वों और देशभर में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों पर रहेंगी। दिलचस्प बात यह है कि इन 15 में से 5 छुट्टियां शुक्रवार को पड़ रही हैं, जिससे निवेशकों और ट्रेडर्स को लंबे वीकेंड का लाभ मिलेगा।

स्टॉक मार्केट की छुट्टियों का निवेशकों की ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी पर सीधा असर पड़ता है। इसलिए ऐसी घोषणाओं का सभी मार्केट पार्टिसिपेट्स को बेसब्री से इंतजार रहता है। NSE की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार जनवरी से दिसंबर 2026 तक बाजार तय तारीखों पर बंद रहेगा।

बजट के दिन भी खुला रहेगा बाजार?

इसके अलावा अगले साल बजट के दिन एक विशेष ट्रेडिंग सेशन भी हो सकता है। 1 फरवरी 2026, रविवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने की संभावना है। बजट दिवस पर पिछले कई सालों से यह परंपरा रही है कि बाजार उस दिन शनिवार-रविवार होने पर भी खुले रहते हैं, ताकि निवेशक और संस्थागत निवेशक बजट के ऐलानों पर तुरंत प्रतिक्रिया दे सकें। ऐसे में इस दिन बाजार खुलने की पूरी संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें