भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में रेपो रेट में कटौती का बड़ा फैसला लिया है। इस कदम से लोन लेने वालों के लिए राहत की खबर आई है क्योंकि EMI घटेगी, लेकिन दूसरी ओर सुरक्षित निवेश पसंद करने वाले एफडी (Fixed Deposit) निवेशकों के लिए यह चिंता का विषय बन गया है। दरअसल, रेपो रेट घटने का सीधा असर बैंकों की जमा योजनाओं पर पड़ता है और एफडी पर मिलने वाला ब्याज धीरे-धीरे कम होने लगता है।
