आजकल पर्सनल लोन की EMI का बोझ कई परिवारों पर भारी पड़ रहा है, लेकिन एक स्मार्ट कदम इसे हल्का कर सकता है रिफाइनेंसिंग। पुराने हाई-इंटरेस्ट लोन को नए कम ब्याज वाले लोन से बदलना न सिर्फ मासिक किस्त कम करता है, बल्कि कुल ब्याज खर्च भी घटाता है। फिनटेक प्लेटफॉर्म्स की तेज प्रोसेसिंग और बैंकिंग कॉम्पिटिशन के चलते 2025 में यह ऑप्शन पहले से ज्यादा आकर्षक हो गया है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर सुधरा है या इनकम बढ़ी है, तो यह मौका हाथ से न जाने दें।
