Get App

Ashish Chanchlani: एस.एस. राजामौली को पसंद आई 'एकाकी', आशीष चंचलानी के मुरीद हुए फिल्ममेकर

Ashish Chanchlani: आशीष चंचलानी, जो भारत के सबसे बड़े डिजिटल स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने डायरेक्शन की दुनिया में अपनी पहली सीरीज़ एकाकी के साथ एंट्री की है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 13, 2025 पर 1:05 PM
Ashish Chanchlani: एस.एस. राजामौली को पसंद आई 'एकाकी', आशीष चंचलानी के मुरीद हुए फिल्ममेकर
एस.एस. राजामौली को पसंद आई 'एकाकी'

Ashish Chanchlani: आशीष चंचलानी, जो भारत के सबसे बड़े डिजिटल स्टार्स में से एक हैं और जिनकी पूरे देश में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, उन्होंने अपने करियर में एक बड़ा कदम उठाया है। सालों तक पैरोडी और कॉमिक वीडियोज़ से लोगों का मनोरंजन करने के बाद, अब उन्होंने डायरेक्शन की दुनिया में अपनी पहली सीरीज़ एकाकी के साथ एंट्री की है। हॉरर-कॉमेडी थ्रिलर पर आधारित इस सीरीज़ के पहले दो एपिसोड रिलीज हो चुके हैं और दर्शकों व क्रिटिक्स दोनों से अच्छी तारीफ़ें बटोर रहे हैं।

यह पल इसलिए भी खास है क्योंकि देश के बड़े फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली ने भी आशीष को सराहते हुए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक्स पर आशीष के काम की तारीफ़ की। कहना गलत नहीं होगा कि उनके लिए यह तारीफ़ उनकी क्रिएटिव सफर में बहुत बड़ा गर्व पल है।

एस.एस. राजामौली ने एकाकी के कुछ स्टिल्स शेयर किए और लिखा, “वाराणसी के इवेंट में आशीष से मुलाक़ात हुई थी और अब उन्हें अपनी खुद की लिखी, बनाई और प्रोड्यूस की गई सीरीज के साथ देख कर खुशी हो रही है। Ekaki बहुत अच्छी लग रही है… ख़ासकर हॉरर से साइ-फाई में जाने वाला ट्विस्ट। बहुत समझदारी भरा आइडिया। ढेर सारी शुभकामनाएं ashchanchlani !!”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें