Get App

Shehzadi Hai Tu Dil Ki: शहजादी है तू दिल की नया प्रोमो हुआ रिलीज, कार्तिक से दीपा क्या इस बार लेगी उसकी मदद?

Shehzadi Hai Tu Dil Ki: टेलीविजन के कुछ सबसे आइकॉनिक और ट्रेंड सेट करने वाले शो देने वाला स्टार प्लस अब एक बार फिर एक दमदार कहानी लेकर लौटा है। नया शो ‘शहज़ादी है तू दिल की’ ने लोगों का दिल जीतना शुरू कर दिया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 13, 2025 पर 4:00 PM
Shehzadi Hai Tu Dil Ki: शहजादी है तू दिल की नया प्रोमो हुआ रिलीज, कार्तिक से दीपा क्या इस बार लेगी उसकी मदद?
शहजादी है तू दिल की नया प्रोमो हुआ रिलीज

Shehzadi Hai Tu Dil Ki: स्टार प्लस हमेशा से ही दर्शकों के लिए अलग और याद रहने वाली कहानियां लाने के अपने वादे पर कायम रहा है। टेलीविजन के कुछ सबसे आइकॉनिक और ट्रेंड सेट करने वाले शो देने वाला यह नंबर–वन चैनल अब एक बार फिर एक दमदार कहानी लेकर लौटा है, अपने नए ड्रामा ‘शहज़ादी है तू दिल की’ के रूप में।

यह शो, जिसका हाल ही में प्रीमियर हुआ है, अपनी दिलचस्प कहानी और इमोशन के कारण दर्शकों को शुरू से ही बांधने में सफल रहा है। मौजूदा ट्रैक में हम देखते हैं कि दीपा, अपने पति की तलाश में हैदराबाद पहुंचती है, लेकिन वहां उसे एक ऐसा सच पता चलता है जो उसकी पूरी ज़िंदगी हिला देता है, दरअसल उसका पति उसे शुरू से ही झूठ बोलता आ रहा था। दीपा की यह यात्रा एक बड़े सवाल को सामने लाती है कि इतने बड़े धोखे के बाद क्या वह फिर कभी किसी पुरुष पर भरोसा कर पाएगी?

शो के नए प्रोमो में कहानी एक बेहद तीखा और भावनात्मक मोड़ लेती है। हम देखते हैं कि दीपा अपने बच्चे के पिता की तलाश में बेचैन होकर इधर–उधर भटक रही है। वह अपनी ज़िंदगी और अपने भविष्य को लेकर एक साफ़ जवाब चाहती है। लेकिन इसी तलाश में उसे एक ऐसा सच मिलता है जो उसका दिल तोड़ देता है, उसका पति, भानु, दूसरी शादी कर चुका है।

View this post on Instagram

A post shared by StarPlus (@starplus)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें